कविता

आने वाला कल

मेरे मित्र
तुम्हें खून कहाँ से दूं ?
मेरी रगों में
गंदे नालों का साफ़ किया हुआ
पानी बहता है !
मेरे शहर का वाटरवर्क्स
मरी हुई मछलियों का
बढ़ता हुआ ढेर
अपनी बदबूदार छाती पर
सहता है !

सोचता हूँ
आने वाले किसी कल में
इसी ढेर के साथ
मैं भी अपने पंजे फैलाऊंगा
तब मेरा विवेक
मुझसे कहेगा
तुम्हें गंगा जल से भरी अंजुरी
कहाँ से दूँ ?

मेरे मित्र
तुम्हें खून कहाँ से दूँ ?
मेरी रगों में
विद्युत् भट्टियों का पिघला हुआ
इस्पात बहता है ,
इस शहर के हर आदमी के पास
इस्पाती आँख ,इस्पाती कान
और एक इस्पाती दिल रहता है !

सोचता हूँ
प्रेम व शील इस युग की
किन्हीं पहली भट्टियों में गलकर
किसी लावारिस गढ़े में पड़े
अपना दम तोड़ रहे होंगे !
तब मेरा विवेक
आने वाले किसी कल में
मुझसे कहेगा
नियति द्वारा भोगे गए
नीम यथार्थ को
प्यार और आदर का
परिवेश कहाँ से दूँ ? **

— विष्णु सक्सेना

विष्णु सक्सेना

पिता - स्व ;महाशय विशम्बर दयाल माता -स्व ;श्रीमती कौशिल्या देवी जन्म -26 जनवरी 1941 ,दिल्ली शिक्षा -,डी एम् ई आनर्स रूडकी विश्वविद्यालय 1964 सम्प्रति -सेवा निवृत डिप्टी चीफ इंजिनियर एच एम् टी पिंजोर ; अब स्वतंत्र लेखन ; राज्य श्रेष्ठ कृति -बैंजनी हवाओं में [काव्य संग्रह ] भाषा विभाग हरियाणा द्वारा [1972] ;अक्षर हो पुरुस्कार तुम [खंड काव्य ] हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा 2014 ; पुरुस्कृत कहानियाँ -वापसी [1996] ,चमक आत्म सम्मान की [1997] ,मुक्ति एक बोन्जाई की [1999] तीनो कहानियां हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा पुरुस्कृत लघु शोध प्रबंध -विष्णु सक्सेना –व्यक्तित्व व कृतित्व [1998] कुसुम लता द्वारा :कहानीकार विष्णु सक्सेना [2004] अनीता नयन द्वारा : अक्षर हो तुम में मानव मूल्य [2017] कृषण चंदर द्वारा ; सभी कुरुषेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा से एम् फिल के लिए स्वीकृत सम्मान -राष्ट्रीय हिंदी सहस्त्राब्दी सम्मान [2000] मानव संसाधन मंत्रालय नई दिल्ली : व अन्य सम्पादन -कलादीप [लघु पत्रिका ]1973 से 1975 तक :चित्रांश उदगार [एकता अंक ]सितम्बर 1997 मौलिक कृतियाँ -काव्य संग्रह –बैंजनी हवाओं में 1976, गुलाब कारखानों में बनते हैं 1995,धूप में बैठी लड़की 2010 .सिरहन सांसों की 2013 :खंड काव्य –अक्षर हो तुम 2013 ,सुनो राधिके सुनो 2021 : कहानी संग्रह _बड़े भाई 1995 ,वापसी 2003 : लघु कथा संग्रह _एक कतरा सच 2018 सम्पर्क -एस जे 41 , शास्त्री नगर ,गाज़ियाबाद 201002 उ प्र : मो - 9896888017 ई मेल [email protected]