कविता

मैं पतंग बन जाऊं

मेरा मन है
कि
मैं पतंग बन जाऊं
मकर संक्रान्ति और पतंगोत्सव की
पावन वेला पर
सूर्यदेवता की साक्षी में
पतंग की तरह
नील गगन की नीलिमा में लहराऊं
मैं पतंग बनूं
शांति की
सौहार्द की
सद्भाव की
इंसानियत की
प्रेम की
निर्मल आनंद की
परोपकार की
अतिथि के सत्कार की
खुशियों के संचार की
महिलाओं के सम्मान की
देश की ऊंची-उज्ज्वल शान की
महंगाई के उपचार की
भ्रष्टाचार के संहार की
भेदभाव के उन्मूलन की
सत्पथ के दिग्दर्शन की
और
सब तक यह संदेश पहुंचाऊं
कि
कैसे मानव जीवन की लाज बचेगी
कैसे इंसान की इंसनियत ज़िंदा रहेगी
मेरा मन है
कि
मैं पतंग बन जाऊं
मकर संक्रान्ति और पतंगोत्सव की
पावन वेला पर
सूर्यदेवता की साक्षी में
पतंग की तरह
नील गगन की नीलिमा में लहराऊं.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

3 thoughts on “मैं पतंग बन जाऊं

  • चंचल जैन

    आदरणीय लीला दीदी, सादर प्रणाम।
    मैं पतंग बनूं
    शांति की
    सौहार्द की
    सद्भाव की
    इंसानियत की
    प्रेम की
    निर्मल आनंद की
    परोपकार की। बहुत सुन्दर
    उड़ती जाए नील गगन में पतंग,
    सपने सजाती, मन में ले उमंग।
    रंगबिरंगी आशाएं, खिलाती नवरंग,
    स्नेह डोर से जुड़ी रहे पतंग।
    सादर

    • *लीला तिवानी

      यह आपकी जर्रानवाजी है. हम निःशब्द हैं.

  • *लीला तिवानी

    आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है. आप सबको मकर संक्रांति पर्व की कोटिशः बधाइयां और शुभकामनाएं. सूर्य का एक नाम पतंग भी है. इसलिए मकर संक्रांति को पतंग उड़ाकर सूर्य की तरह आसमान की ऊंचाइयों को छूने की कोशिश की जाती है. अगर हम खुद ही पतंग बन जाएं, तो भगवान सूर्य देव की पूजा स्वतः ही हो जाएगी. इसलिए प्रस्तुत की है इस पर्व पर एक छोटी-सी कविता.

Comments are closed.