साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली,चंडीगढ़ इकाई द्वारादिनांक 25-12-2021 को प्रदत्त विषय “इंतजार” पर सर्वश्रेष्ठ सृजन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर सिंह”मंत्र”,कार्यकारी अध्यक्ष-कुमार रोहित रोज,अध्यक्षा-रितु गुलाटी ऋतुम्भरा, अलंकरण कर्ता-प्रभात राजपूत”राज” द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संजय वर्मा “दृष्टि ” को अब तक 150 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
श्रेष्ठ सृजनकर्ता सम्मान संजय वर्मा”दॄष्टि ” को
हिंदी भाषा मंच द्धारा गांधी जयंती से शुरू नई गतिविधि के अंतर्गत दिनांक 17 जनवरी को प्रदर्शित पध रचनाओं में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि ” को भारत में प्रथम विजेता यानि श्रेष्ठ सृजनकर्ता का सम्मान प्रदान किया गया | 45 वर्षों से नियमित आपके सृजन से लगातार लिखने और प्रकाशित राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित की लगभग पाँच हजा़र काव्य रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है|150 साझा काव्य संकलन आपकी साहित्यिक कीर्ति में नित अभिवृद्धि करते हैं|आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी कई बार अपनी प्रस्तुति दे चुके।प्रसिद्ध कृति”दरवाजे़ पर दस्तक”।कोरोना संक्रमण काल मे कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया।मुख्य कृतियाँ–‘दरवाजे पर दस्तक’,खट्टे मीठे रिश्तें (कहानी संग्रह),तुम मुझसे झूठ तो नही बोल रहे(उपन्यास) कनाडा से प्रकाशित। समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं निरन्तर रचनाओं का प्रकाशन।मुख्य सम्मान/पुरस्कार–राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्थाओं से 153 से भी अधिक सम्मान व पुरस्कार प्राप्त।सम्मान पत्र प्रदान कर हिंदी भाषा मंच गौरान्वित हुआ।उल्लेखनीय संजय वर्मा”दृष्टि” की रचनाएं देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं मे निरन्तर 45 वर्षो से प्रकाशित हो रही है
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की गोवा इकाई द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान संजय वर्मा”दृष्टि” को
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की गोवा इकाई मंच द्वारा दिनांक 9-1-2022 कोआयोजित प्रदत्त विषय क्षेत्रीय भाषाओं का महत्व पर श्रेष्ठ सृजन करने पर मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से विभूषित किया जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष-राजवीर सिंह मंत्र, कार्यकारी अध्यक्ष-कुमार रोहित रोज,कार्यकारी अध्यक्ष-लोकेंद्र कुम्भकार ,अलंकरण प्रभारी -सुनीता रानी राठौर द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दृष्टि”की रचनाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में निरन्तर प्रकाशित होती रहती है।अब तक 154 सम्मान प्राप्त हो चुके है।
सारा सच,दिल्ली वार्ता,हमारी वाणी मंच से संजय वर्मा”दॄष्टि” को सम्मान।
नई दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया पर सर्वे अनुसार सारा सच ,दिल्ली वार्ता,हमारी वाणी मंच की और से चीफ ऐडमिरर इन चीफ सलीम अहमद सिद्दकी के द्वारा मनावर जिला धार के संजय वर्मा”दृष्टि” को साहित्य एवं कोरोना योद्धा के रुप में कार्य करने पर सम्मानित कर सम्मान से विभूषित किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामनां की।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दृष्टि” की देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती है।अबतक 156 सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
साहित्य सारंग सम्मान संजय वर्मा “दृष्टि” को
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली, गोवा इकाई द्वारा आजादी के अमृतमहोत्सव कार्यक्रम में दिनांक 26-1-2022को देशभक्ति पर उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुति करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर सिंह”मंत्र”,कार्यकारी अध्यक्ष-कुमार रोहित रोज,सह अध्यक्ष-, मिथलेश सिह मिलिंद,प्रमाणन अधिकारी संगीता मिश्रा द्वारा साहित्य सारंग सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संजय वर्मा “दृष्टि ” को अब तक 158राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
श्रेष्ठ सृजनकर्ता सम्मान संजय वर्मा”दॄष्टि “प्रथम विजेता
हिंदी भाषा मंच द्धारा गांधी जयंती से शुरू नई गतिविधि के अंतर्गत दिनांक 17 जनवरी को प्रदर्शित पध रचनाओं में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि ” को भारत में प्रथम विजेता यानि श्रेष्ठ सृजनकर्ता का सम्मान प्रदान किया गया | 45 वर्षों से नियमित आपके सृजन से लगातार लिखने और प्रकाशित राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित की लगभग पाँच हजा़र काव्य रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है|150 साझा काव्य संकलन आपकी साहित्यिक कीर्ति में नित अभिवृद्धि करते हैं|आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी कई बार अपनी प्रस्तुति दे चुके।प्रसिद्ध कृति”दरवाजे़ पर दस्तक”।कोरोना संक्रमण काल मे कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया।मुख्य कृतियाँ–‘दरवाजे पर दस्तक’,खट्टे मीठे रिश्तें (कहानी संग्रह),तुम मुझसे झूठ तो नही बोल रहे(उपन्यास) कनाडा से प्रकाशित। समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं निरन्तर रचनाओं का प्रकाशन।मुख्य सम्मान/पुरस्कार–राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्थाओं से 153 से भी अधिक सम्मान व पुरस्कार प्राप्त।सम्मान पत्र प्रदान कर हिंदी भाषा मंच गौरान्वित हुआ।उल्लेखनीय संजय वर्मा”दृष्टि” की रचनाएं देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं मे निरन्तर 45 वर्षो से प्रकाशित हो रही है
चित्र काव्य प्रतियोगिता में संजय वर्मा”दृष्टि” को तृतीय पुरस्कार
आगमन प्राईम द्वारा आगमन प्राइम काव्य प्रतियोगिता जो सोशल मीडिया पर 21-1-2022को ऑनलाइन आयोजित की गई।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक-पवन जैन, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव-कुलदीप कोर,प्रोम्मट इन चार्ज-आरती विभूति द्वारा मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को आगमन प्राईम चित्र काव्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि इस काव्य प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों से कवियो ने प्रतिभागिता की थी।संजय वर्मा”दृष्टि” को अब तक 160 सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।