विश्व वानिकी दिवस
आज विश्व वानिकी दिवस है. प्रतिवर्ष 21 मार्च को पेड़ों के महत्व के विषय में जन-जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘विश्व वानिकी दिवस’ मनाया जाता है। जंगलों के बचाए रखने के लिए वर्ष 1971 में यूरोपीय कृषि संगठन की 23वीं आम बैठक में 21 मार्च को प्रतिवर्ष ‘विश्व वानिकी दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया गया.
चिड़िया की सुनो-
हरे जंगलों को काटकर कंक्रीट के जंगल बना रहे हो,
वार्मिंग बढ़ती जा रही है, इसलिए ए.सी. चला रहे हो,
कृत्रिम हवा में दम घुटता है, फिर भी मानते नहीं हो,
हमारा तो नहीं, अपने भले-बुरे का विचार भी नहीं कर रहे हो.
सबका भला चाहते हो तो वृक्षों का काटना छोड़ो,
फूलों-कलियों से सुसज्जित उपवन से नाता जोड़ो,
सारा दिन कम्प्यूटर से माथाफोड़ी करना क्या अच्छा है!
सोचो-समझकर कदम उठाओ प्रदूषण की कमर तोड़ो.