कविता

परिचय से परिणय की ओर

परिचय एवं पहचान दोनों ही में भिन्नता हैं
क्योंकि परिचय में तो एक आवरण छिपा है
पहचान में व्यक्तित्व की सुगन्ध भी छिपी है
परिचय से आगे बढ़ने पर रिश्ता बन जाता है।
परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है
विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय होता है
दोनों के माता-पिता जब आपस में मिलते है
फिर रिश्ते के लिए एक कदम आगे बढ़ते हैं।
युवक को बहन का विवाह पहले करना है
युवती कहती हमें भैया का विवाह करना है
परिवार के संस्कार पर ध्यान नहीं जाता है
ऊपरी चमक देख सबका मन खिल जाता है।
फिर कहता जल्दी क्या है कार बंगला ले लूँ
फिर  इससे भी अच्छी मिलेगी  तब कर लेंगे
युवती को लगता है शहर, एकल परिवार मिले
नौकरी,धनवान और आधुनिक परिवार ही चले।
कोई कुंडली न मिलने का बहाना बनाता है
कोई अंबानी अडानी सा परिवार चाहता है
ये नखरे करते तो उम्र भी बीतती जाती है
अंत में समझौता करने की ही बारी आती है।
— मीना जैन दुष्यंत 

मीना जैन दुष्यंत

निवास -गोविंदपुरा भोपाल मध्यप्रदेश M- 9826738861 Email- [email protected] परिचय - शिक्षा - एम .ए. ( हिन्दी ,संस्कृत ,समाजशास्त्र)बी. एड. एम. फिल. ,वैद्य विशारद 2)व्याख्याता (हिन्दी, संस्कृत) शिक्षक -धार्मिक ,आध्यत्मिक प्रवचनकार 3) सामाजिक सेविका -.दस वर्षों से अखिल भारतीय स्तर पर निःशुल्क युवक -युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करना।मंच सञ्चालिका 4) वैवाहिक सम्बन्धों( में खटास पड़ने पर )काउंसलर की भूमिका 6)महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यरत। 7) कोरोना के समय महती भूमिका निभाने पर कोरोना योद्धा सम्मान समाज जन से। 8) साहित्यिक अभिरुचि.. लेख ,कथा ,कविता ,आदि लिखने पर सम्मान प्राप्त।