समाचार

संजय वर्मा “दॄष्टि ” सम्मानित

साहित्य सेवा के निरंतर कार्य के लिए वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड में संजय वर्मा “दॄष्टि ” का नाम दर्ज

अंतरराष्ट्रीय संग़ठन  वर्ल्ड  ग्रेटेस्ट रिकार्ड ऑफ बुक द्धारा मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि ” को साहित्य के क्षेत्र में हिंदी के अलावा मालवी निमाड़ी बोली के साथ निरंतर 45 वर्ष से अधिक समय से निरंतर साहित्य सेवा किए जाने पर वैश्विक स्तर पर रिकार्ड स्थापित करने की मान्यता प्रदान की गई है | वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ बुक यह सम्मान प्रमाणीकरण के साथ दुनिया के असाधारण रिकार्ड्स को सूचीबद्ध और सत्यापित करता है |यह प्रमाण पत्र एवं मेडल वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड्स के अधिनिर्णायकों एडजुडिकेटर  गिरीश टाक द्धारा दिनांक 29 मार्च 2022 को  प्रदान किया गया | देश की अनेक साहित्य संस्थाओं ने गौरवमयी सम्मान हेतु संजय वर्मा “दॄष्टि ” को बधाई और  शुभकामनाए प्रेषित की |उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा “दृष्टि” की रचनाएं विगत 45 वर्षों से निरन्तर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होकर उन्हें अब तक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 188 सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान नई  दिल्ली (गोवा  इकाई) संजय वर्मा “दृष्टि” को

साहित्य संगम संस्थान गोवा  इकाई द्वारा दिनांक3 -4 -2022को आयोजित  प्रदत्त विषय “ग्रीष्म ऋतु में हमारे दायित्व ” पर सर्वश्रेष्ठ सृजन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर  सिंह”मंत्र”,प्रदेश अध्यक्ष -लोकेन्द्र कुंभकार ,प्रदेश सचिव -निर्मला डोंगरे ,पंच परमेश्वरी -अनीता निधि , अलंकरण प्रभारी -सुनीता रानी राठौर द्धारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संजय वर्मा “दृष्टि ” को अब तक 191  राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में निरंगर 45 वर्षो से रचनाए प्रकाशित होती रहती है

श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान  हरियाणा इकाई संजय वर्मा “दृष्टि” को
साहित्य संगम संस्थान हरियाणा  इकाई द्वारा दिनांक 11 -4 -2022को आयोजित  प्रदत्त विषय ” राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस” पर सर्वश्रेष्ठआलेख सृजन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर  सिंह”मंत्र”,प्रदेश अध्यक्ष -डॉ विनोद शर्मा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षा-डॉ दविना अमर ठकराल,तकनीक समन्वयक-डॉ अनिता राजपाल,प्रदेश सचिव-आई जे सिंह, अलंकरण प्रमुख-सन्तोषी किमोठी वशिष्ठ , श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संजय वर्मा “दृष्टि ” को अब तक 192  राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में निरन्तर 45 वर्षो से रचनाए प्रकाशित होती रहती है
श्रेष्ठ सृजनकर्ता सम्मान संजय वर्मा”दृष्टि”को
हिंदी भाषा मंच की और से गाँधी जयंती से शुरू नई गतिविधि के अंतर्गत 12 अप्रैल2022को प्रदर्शित रचनाओं में से श्रेष्ठता के आधार पर गद्य में- निरंक एवं पद्य में मनावर जिला धार के संजय वर्मा ‘दृष्टि'(मप्र) विजेता यानि “श्रेष्ठ सृजनकर्ता” रहे हैं।मंच द्वारा सम्मान पत्र से विभूषित किया जाकर मंच ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी रचनाओं का निरन्तर प्रकाशन होता है।इन्हें अब तक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 192 सम्मान प्राप्त हो चुके है।

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /[email protected] 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच