हवाओं में कितना जहर घुला है यारो।
शहरों से तो ये जंगल भला है यारो।
दो कदम तुम ,दो कदम हम भी चले,
बस इतना ही तो फासला है यारो।
वक्ते जुदाई एक बार न देखा मुड के,
ये कैसा चाहत का सिलसिला है यारो।
हाथ में पत्थर लिए इंसाफ के देवता,
मगर यहाँ कौन दूध का धुला है यारो।
किसे सच माने अब किसे झूठ समझे,
हर किरदार मुखौटों में ढला है यारो।
न वो मौहब्बतें रही न वो खुलुश रहा,
अब के मौसम बदला बदला है यारो।
फिर आ गए झूठे ख्वाबों के सौदागर,
डकैतों ने साधु का भेष बदला है यारो।
— ओमप्रकाश बिन्जवे “राजसागर”