कविता

राम रहीम

मुझे मेरा राम प्यारा
तुझे तेरा अल्लाह
दोनों का है प्यार करने का
अपना अपना तरीका
पर मकसद तो
इबादत ही
इबादत मंदिर में करूं
या मज्जिद में बैठ कर
क्या फर्क पड़ता है
मेरा राम तेरा अल्लाह हो जाए
तेरा अल्लाह मेरा राम
हम दोनों उसी परबरदीगर के तो बंदे हैं
लेकिन हमनें तो बांट लिया परबरदिगर को आपस में
राम मेरा
अल्लाह तेरा
मैं कहूं जग राम मय
तू कहे सब अल्लाह है
जब कि सच तो यह है
राम ही अल्लाह है
अल्लाह ही राम है
जिसने यह जान लिया
वह हो गया उनका प्रिय बंदा

*ब्रजेश गुप्ता

मैं भारतीय स्टेट बैंक ,आगरा के प्रशासनिक कार्यालय से प्रबंधक के रूप में 2015 में रिटायर्ड हुआ हूं वर्तमान में पुष्पांजलि गार्डेनिया, सिकंदरा में रिटायर्ड जीवन व्यतीत कर रहा है कुछ माह से मैं अपने विचारों का संकलन कर रहा हूं M- 9917474020