दर्जी चिड़िया
प्यारे बच्चो,सदा खुश रहो,
आज हम आपको ऐसी चिड़िया से मिलवा रहे हैं, जो सिलाई करती है, इसलिए इसे दर्जी चिड़िया कहते हैं. यह चिड़िया हरे रंग के पत्ते से अपना घर बनाती है, वो भी उसे चोंच की मदद से सिलकर. इसे अंग्रेजी में टेलरबर्ड (Tailor bird) कहते हैं. वह पत्तियों को आपस में सिलकर बेहद कुशलता के साथ अपना घोंसला बनाती है. वह धागा भी चोंच से पत्तियों में से ही निकालती है. जब सिलाई से उसका घोंसला तैयार हो जाता है, तो ऐसा लगता है, मानो उसने रेशम के धागे से सिलाई की हो.
हरि इच्छा रही तो फिर अगले रविवार को मिलते हैं एक नए विषय के साथ.
आपकी नानी-दादी-मम्मी जैसी
– लीला तिवानी