अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
योग से निरोग बने,बने रहें स्वस्थ सब,
सबको ही योग का, प्रण लेना चाहिए ।
भारत जनक है, योग की परंपरा का,
विश्व नमन करे, अब सीख लेनी चाहिए ।
योग अपना के लाभ पा रहा जहां,……
भारत का भी हर घर स्वस्थ होना चाहिए ।
सबको ही योग का, प्रण लेना चाहिए ।
भोग रहे हो जो कष्ट, करो शीघ्र उन्हें नष्ट,
व्यर्थ भोग उपभोग, अब छोड़ देना चाहिए ।
खुश हो जिए जाओ, रोग से मुक्ति पाओ,
दुखद कोराेना बाद, सबक लेना चाहिए ।
लाभ दे रहा है योग, बढ़ रहा उपयोग,
वक्त रहते ये मोल समझ आना चाहिए ।
सबको ही योग का, प्रण लेना चाहिए ।
— भावना अरोड़ा ‘मिलन’