सामाजिक

विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस

आज अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस भी है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2005 में हर 21 जून को विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस मनाने का एक प्रस्ताव स्वीकार किया. इस दिन का आयोजन 2006 से अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन (IHO) द्वारा हाइड्रोग्राफर्स के काम और हाइड्रोग्राफी के महत्व के बारे प्रचारित करने के लिए किया जाता है. इसके जरिये पृथ्वी पर जल भंडार की जानकारी दी जाती है. आप जानते ही हैं, कि जल ही जीवन है. पृथ्वी पर पर्याप्त जल भंडार होगा, तो हम पर्याप्त जल पीकर खुद को डिहाइड्रेट से बचाकर स्वस्थ रह सकेंगे. स्वस्थ रहकर ही हमारे मन से संगीत-लहरी का निर्गमन होगा और स्वस्थ रहकर ही हम योग भी कर सकेंगे.
अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ इस दिन विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय हाइड्रोग्राफी दिवस हमारे स्वास्थ्य के लिए अद्भुत त्रिवेणी संगम है.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244