कविता

दिल में आता है

दिल में आता है चुपके से, तन्हाई में कहीं खो जाअूं मैं
बचा कर नज़रें अपने आप से, कहीं दूर निकल जाअूं मैं
मजबूरियां मेरी ज़िन्दगी की, अैसा करने देती नही मुझे
बस में नही है मेरे वरना अैसा, ज़रूर ही कर लूं मैं

महसूस की जिये मेरी मायूसी को, मेरी आँखों में देख कर
ग़म बुहत सारे बसे हैं दिल में, बात यह क़बूल करता हूं मैं
बुहत देख लिया मैं ने इस ज़माने को, मदहोशी के आलम में
नहीं देखना चाहता अब मैं इसे, जब होश में आ चुका हूं मैं

बुहत ही शिद्दत से तोडे गैये हैं, ख़्वाब जो देखे थे मैं ने
ख़ूबसूरत कैसे दिखे यह दुनिया, जब उदास ही रहता हूं मैं
मन्ज़िल तो एक ही थी मगर, फ़ासले बढते ही गए बीच में
बुहत तकलीफ़ देते हैं रास्ते, इनसे जब भी गुज़रता हूं मैं

बाशिन्दा बन गिया हूं मैं, अब तो रंज ओ ग़म की बस्ती का, मदन
ग़नीमत नही है यह क्या, कि फिर भी आज तक ज़िन्दा हूं मैं
परेशान करना नही चाहता, अब भी मैं किसी को दुनिया में
ताबीर देखकर अपने ही ख़्वाबों की, बहुत ही शरमिन्दा हूं मैं

मदन लाल

Cdr. Madan Lal Sehmbi NM. VSM. IN (Retd) I retired from INDIAN NAVY in year 1983 after 32 years as COMMANDER. I have not learned HINDI in school. During the years I learned on my own and polished in last 18 months on my own without ant help when demand to write in HINDI grew from from my readers. Earlier I used to write in Romanised English , I therefore make mistakes which I am correcting on daily basis.. Similarly Computor I have learned all by my self. 10 years back when I finally quit ENGINEERING I was a very good Engineer. I I purchased A laptop & started making blunders and so on. Today I know what I know. I have been now writing in HINDI from SEPTEMBER 2019 on every day on FACEBOOK with repitition I write in URDU in my note books Four note books full C 403, Siddhi Apts. Vasant Nagari 2, Vasai (E) 401208 Contact no. +919890132570