कविता – विज्ञान ने समय बचाया
विज्ञान ने समय बचाया
दबाया बटन काम हो जाए
छोड़ पैदल,साइकिल,गाड़ी,हमें
आसमान में उड़ना सिखाया
यह विज्ञान है जिसने
हमको आधुनिक बनाया
आसान हुआ हर काम हमको
इस लायक बनाया
घंटों का काम मिनटों में
मिनटों का काम सेकंड में बनाया
विज्ञान के दम पर भारत ने
आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया
सिलेट कलम छोड़ हमें
लैपटॉप से पढ़ना सिखाया
सोचा नहीं था जीवन में जो वह काम
विज्ञान ने करके दिखाया
बस विज्ञान ने यह नहीं बताया
बिना पिलर के आसमान कैसे टिकाया
विज्ञान ने जीव की जीवन मृत्यु
कैसे होती है यह भेद नहीं बताया
विज्ञान ने ऊपर वाले जैसा
करिश्मा नहीं दिखलाया
सच मानो ऊपर वाले ने
मनुष्य को विज्ञान सिखलाया
— किशन सनमुखदास भावनानी