हाइकु/सेदोका

बालों पर हायकु

(1)
द्रुपद सुता
अपमान बदले
बाल बिखेरे
(2)
द्रोपदी प्रण
बदला पूरा होगा
बाल बांधूंगी
(3)
आज की बाला
बाल बिखेरे रहे
फैशन मारी
(4)
बाल सफेदी
उम्र औ अनुभव
निशानी होती
(5)
बिखरे बाल
उड़ते उलझते
परेशां करे
(6)
नवयौवना
बिखरती हैं जुल्फें
मोहक अदा
(7)
साधना बाल
मजबूरी में कटे
फैशन बने
(8)
जूड़े में फूल
सजनी जो लगाये
सजन मोहे
(9)
गोरी चलती
वेणी जो लहराती
नागिन जैसी
(10)
लंबी चुटिया
सजन मन मोहे
गजरा लाये
— गीता पुरोहित 

गीता पुरोहित

शिक्षा - हिंदी में एम् ए. तथा पत्रकारिता में डिप्लोमा. सूचना एवं पब्लिक रिलेशन ऑफिस से अवकाशप्राप्त,