निकले थे हम तो आपके – नक़्शे क़दम की तलाश में
होश हवास अपने ही खो दिये – हम ने इस कोशिश में
दीवाने से हो गैए हैं हम – आप से मिलने की चाहत में
हसरत कोई पूरी नही हुई – आप को देखने की आस में
—
हाल अैसा कभी भी नही होता – इस मुहब्बत के बीमार का
चेहरा अगर एक बार भी हमें – दिखाई दे जाता आप का
बदल कियू गैए हैं आप अैसे – ज़िन्दगी हमारी को बदल कर
बे ख़ुद हम भी बन गैए हैं बुहत – आप से मिलने की आस में
—
शरकत आप की मैहफ़िल में – तो इक बहाना था हमारे लिये
मक़सद था दीद आप की – और पेश करना नज़राना आप को
ग़मे आशक़ी से पैहले तो – कोई भी नही जानता था हम को
ज़िन्दगी को जिया करते थे हम – अपने आप ही के विश्वास में
—-
वोह कौन ख़ुश नसीब है – मेहरबान जिस पर आप हैं मदन
साथ लेकर हमें खभी तो – साथ चले होते हमारे ज़िन्दगी में
खेल कियूं समझने लगे हैं आप – पयार के इस सचे रोग को
बुहत ही बदल गए हैं आप तो – आकर दूसरों की मजलिस में