श्रेष्ठ काव्य लेखन में सम्मान
राष्ट्रीय दैनिक देश भक्ति मंच धार द्धारा महानवमी,विजयादशमी के अवसर पर दिनांक 5-10-2022को आयोजित काव्य प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागी संजय वर्मा”दृष्टि” मनावर जिला धार मप्र को श्रेष्ठ काव्य लेखन में प्रशस्ति पत्र मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन शर्मा धार द्वारा प्रदान किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि”की 46वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होती रही है।अभी तक258 सम्मानों से सम्मानित किया गया है।,इनका नाम वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।
हिंदी भाषा डॉट कॉम द्धारा संजय वर्मा “दृष्टि” सम्मानित
राष्ट्रीय कीर्तिमान, १.५० करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं ७ सम्मान पाने वाले मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्धारा सितंबर में ५६ वीं स्पर्धा ‘यदि आप नहीं होते, तो…’ (शिक्षक दिवस विशेष) विषय पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतो से एवं विदेश से प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता के अनुरुप निर्णायक मंडल ने गद्य में ‘दायित्व बोध होना चाहिए गुरु को’ रचना पर डॉ. कुमारी कुन्दन तथा हेमराज ठाकुर (हिमाचल प्रदेश) को प्रथम स्थान दिया है।दूसरा स्थान पर क्रमशः देवन्ती देवी चंद्रवंशी तथा संजय वर्मा ‘दॄष्टि’मनावर जिला धार मप्र रहे हैं।मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन (दिल्ली ) और संस्थापक-संपादक अजय जैन ‘विकल्प’(इंदौर ) एवं मंच संयोजक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एम.एल.गुप्ता ‘आदित्य’,सरंक्षक डॉ. अशोक जी (बिहार) एवं प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता'(छग) द्धारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर सभी विजेताओं व सहभागियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि” 46 वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो रही है।अभी तक 259 सम्मानों से सम्मानित किया जाकर,उनके निरंतर लेखन की उपलब्धियों पर वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जा कर सम्मानित किया गया है।
संजय वर्मा “दॄष्टि “को साहित्य श्री सम्मान
साहित्य संगम संस्थान मध्यप्रदेश इकाई द्धारा दिनांक 5 -10 -2022 को प्रदत्त विषय दशहरा और नीलकंठ पर श्रेष्ठ सारगर्भित सृजन करने के लिए” साहित्य श्री सम्मान ” राष्ट्रीय अध्यक्ष – राजवीर सिंह मंत्र ,अध्यक्ष -डॉ भावना दीक्षित ज्ञानश्री ,सचिव-आशीष पाण्डेय जिद्दी ,पंचपरमेश्वरी -ज्योति मिश्रा प्रभा द्धारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल साहित्यिक भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि” 46 वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो रही है।अभी तक 260 सम्मानों से सम्मानित किया जाकर,उनके निरंतर लेखन की उपलब्धियों पर वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जा कर सम्मानित किया गया है
संजय वर्मा “दॄष्टि को आगमन प्राइम सम्मान
सोशल मिडिया पर आयोजित विगत दिनों में शुरू किए गए आगमन प्राइम लघुकथा की अट्ठाईसवीं कड़ी जिसके अंतर्गत “पितरों के देश में ” विषय पर 300 शब्दों में लघुकथा लिखनी थी “ जिसमें इस विषय पर बहुत सारी रचनाएँ आयी और सभी बेहतरीन आई |मन को छू जाने वाली लघुकथा से रूबरू करवाने के लिए प्रतिभागी वाक़ई में बधाई के पात्र है। लघुकथा लेखन में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि “को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए आगमन प्राइम सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल साहित्यिक भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि” 46 वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो रही है।अभी तक 261 सम्मानों से सम्मानित किया जाकर,उनके निरंतर लेखन की उपलब्धियों पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जा कर सम्मानित किया गया है|
पब्लिकेशन सम्मान संजय वर्मा”दृष्टि”
हमरुह पब्लिकेशन हॉउस द्वारा”जिंदगी” संकलन में पर प्रतिभागी बनने पर पब्लिकेशन सम्मान पत्र
अभिसार गांगुली-फाउंडर ऑफ हमरुह पब्लिकेशन हॉउस ,संकलन-डॉ ललित फरख्या पार्थ की और से प्रदान जाकर हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल साहित्यिक भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि” 46 वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो रही है।अभी तक 261 सम्मानों से सम्मानित किया जाकर,उनके निरंतर लेखन की उपलब्धियों पर वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जा कर सम्मानित किया गया है
दैनिक श्रेष्ठ सृजनकर्ता सम्मान से संजय वर्मा “दृष्टि” सम्मानित
राष्ट्रीय कीर्तिमान, १.५० करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं ७ सम्मान पाने वाले मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्धारा समीक्षा परिणाम गाँधी जयंती से शुरू नई गतिविधि के अंतर्गत प्रदर्शित रचनाओं में से श्रेष्ठता के आधार पर रचना चयनित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतो से एवं विदेश से प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता के अनुरुप निर्णायक मंडल ने गद्य में ‘मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि “को प्रथम स्थान दिया गया तथा पद्य में हेमराज ठाकुर (हिमाचल प्रदेश) को प्रथम स्थान दिया है।मंच ने दैनिक सृजनकर्ता सम्मान मंच-परिवार ) द्धारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर विजेताओं को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि” 46 वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो रही है।अभी तक 263 सम्मानों से सम्मानित किया जाकर,उनके निरंतर लेखन की उपलब्धियों पर वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जा कर सम्मानित किया गया है।
श्रेष्ठ काव्य लेखन में सम्मान
राष्ट्रीय दैनिक देश भक्ति मंच धार द्धारा दीपावली उत्सव के अवसर पर दिनांक 24-10-2022को आयोजित काव्य प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागी संजय वर्मा”दृष्टि” मनावर जिला धार मप्र को श्रेष्ठ काव्य लेखन में प्रशस्ति पत्र मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन शर्मा धार द्वारा प्रदान किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि”की 46वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होती रही है।अभी तक265 सम्मानों से सम्मानित किया गया है।,इनका नाम वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।
राज श्री साहित्य गद्य सम्राट श्री सम्मान
शासन द्धारा मान्यता प्राप्त राजश्री साहित्य अकादमी जो सोशल मीडिया पर पांच हजार से अधिक का विश्वसनीय समूह वाली अकादमी द्धारा दिनांक 20 -10 2022 को प्रदत्त विषय-लघुकथा सृजन साप्ताहिक साहित्य सृजन प्रतियोगिता में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु मनावर जिला धार के संजय वर्मा “दॄष्टि ” को अकादमी अध्यक्ष -पंकज जोशी ,आयोजक -विनोद ढींगरा राजन ,संचालिका -रश्मि मृदुलिका ,महासचिव -ज्योति महाजन ,संस्थापक -राजेंद्र राज , द्धारा राजश्री साहित्य गद्य सम्राट श्री का सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर उनके यशस्वी जीवन की कामना की।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि”की 46 वर्षों से निरंतर रचनाएं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होती रही है।अभी तक 266 सम्मानों से सम्मानित किया गया है।,इन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।