गज़ल
सूखे हुए गुलाब, यूँ खत से गिरा दिए,
जैसे किसी ने खून के कतरे गिरा दिए,
========================
ये ज़िन्दगी है ज़ंग के मैदान की तरह,
बुज़दिल ने इसी फ़िक्र में कंधे गिरा दिए,
========================
चिड़िया न कर सकी कुछ रोने के अलावा,
जब घोसले ने उसके दो बच्चे गिरा दिए,
========================
यादों की जिल्द बारहा कमजोर क्या हुई,
इक डायरी ने दर्द के, पन्ने गिरा दिए,
========================
बाज़ार से मैं लाया था, सच बेच के मगर,
इक आइने ने झूठ के चेहरे गिरा दिए,
========================
आभार सहित :- भरत मल्होत्रा।