हिंदी अकादमी, मुंबई का राष्ट्रीय सम्मान समारोह
हिंदी अकादमी, मुंबई द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय सम्मान समारोह-2022’ शनिवार 17 दिसंबर 2022 को दिल्ली के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के पद्मश्री ज्ञान प्रकाश चोपड़ा संगोष्ठी कक्ष में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में प्रो. गिरीश नाथ झा (अध्यक्ष- वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय), मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री बी.एल. गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पीयूष शुक्ल (संयुक्त आयुक्त- जीएसटी, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार) तथा श्री इंद्रजीत शर्मा जी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. दीपक पांडेय (सहायक निदेशक- केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) तथा डॉ. विजय कुमार मिश्र (सहायक प्राध्यापक- हंसराज कॉलेज) ने किया।
कार्यक्रम आयोजक तथा हिंदी अकादमी, मुंबई के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि साहित्य, शिक्षा और समाज सेवा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनवरत सक्रिय योगदान प्रदान करने वाली विभूतियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
इस राष्ट्रीय सम्मान समारोह में हिंदी अकादमी गौरव सम्मान से हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा, इंग्लैंड की सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती जय वर्मा, आस्ट्रेलिया की सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती रेखा राजवंशी तथा कैलीफोर्निया, अमेरिका की सुप्रसिद्ध साहित्यकार डाॅ.अनीता कपूर को तथा साहित्य भूषण सम्मान से श्री जय प्रकाश पांडेय (दिल्ली), डॉ. नूतन पांडेय (दिल्ली), श्रीमती मीना अरोड़ा (उत्तराखंड) एवं हेमलता शर्मा भोली बेन(इंदौर, मध्यप्रदेश) सम्मानित किया गया।
सम्मान के अगले क्रम में प्रो. संजय द्विवेदी (दिल्ली), श्री सुरेशचंद्र शुक्ला (नार्वे) तथा राकेश छोकर (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) को पत्रकारिता भूषण सम्मान से तथा श्री बी. एल. गौड़ (सुप्रसिद्ध साहित्यकार तथा समाजसेवी, दिल्ली), श्री इंद्रजीत शर्मा (न्यूयॉर्क, अमेरिका) एवं श्रीमती निवेदिता झा को समाज सेवा भूषण सम्मान से तथा शिक्षा भूषण सम्मान से प्रो. सत्यकेतु सांकृत
(कुलानुशासक- बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली), श्रीमती भावना अरोड़ा ‘मिलन’ (दिल्ली), श्री यशवंत यश (मध्यप्रदेश) तथा श्रीमती मेघना गांधी (दिल्ली) को सम्मानित किया गया।
मंच पर उपस्थित अतिथियों ने सभी सम्मानित विभूतियों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में अपने-अपने क्षेत्र में और तेज गति से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम मेें देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित साहित्यकार तथा समाजसेवी उपस्थित थे।