कविता

बेटी से सास तक का सफर

मत समझना दुनिया वालो हमें नाजुक अपनी तरह
आता है हमें आज भी प्यार को बखूबी निभाना /
मिले हैं जो जख्म हमें बिना जुर्म किये बचपन से
न दिल तोड़ेंगे कभी हम बेबफा बनकर तुम्हारी तरह/
काश जज्बात को नापने का कोई मीटर होता ,
जान पाते गर तुम मेरे दिल का हाल ,अच्छा होता /
जीवन की सच्चाइयों से जीतने का टॉनिक होता ,
पा जाते गर हिम्मत आँसूओं को पीने की, अच्छा होता /
जीवन के अधूरेपन को सोचा था पूरा कर लूँगी ,
ससुर के रूप में गर पिता को पाती, अच्छा होता /
सास को न समझा था कभी हमने दूसरी माँ ,
मिला होता गर उनसे भी माँ का प्यार, अच्छा होता/
देवरों के रूप में भाइयों को खोजना गलती थी,
कभी प्यार से गर भाभी सुनती , अच्छा होता /
बहन जैसे ही तो होती हैं ननद और देवरानियां
काश हमें भी बहन माना होता , अच्छा होता /
दामाद को कब माना था अपने बेटों से कमतर ,
दामाद ने भी गर माँ समझा होता ,अच्छा होता/
सात फेरों का पवित्र बंधन जीवन भर निभाया ,
पत्नी को भी गर सच्चा दोस्त बनाते, अच्छा होता /
दोस्ती जैसा रिश्ता अजूबा ही तो है दुनिया का ,
हमें भी गर कृष्ण ने सुदामा माना होता तो अच्छा होता /
बच्चों के साथ गुजार दी तमाम उम्र हसरतों के साथ,
ढलती शाम में गर बच्चों का साथ होता, अच्छा होता /
आज आयी है फिर से इम्तिहान की घड़ी जीवन में ,
बहू को बेटी मान लोगे तो कितना अच्छा होगा /
बहू और बेटी का सदियों पुराना अंतर मिटाना होगा ,
बेटी भी सास को माँ बोले तो कितना अच्छा होगा/
— वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़

*वर्षा वार्ष्णेय

पति का नाम –श्री गणेश कुमार वार्ष्णेय शिक्षा –ग्रेजुएशन {साहित्यिक अंग्रेजी ,सामान्य अंग्रेजी ,अर्थशास्त्र ,मनोविज्ञान } पता –संगम बिहार कॉलोनी ,गली न .3 नगला तिकोना रोड अलीगढ़{उत्तर प्रदेश} फ़ोन न .. 8868881051, 8439939877 अन्य – समाचार पत्र और किताबों में सामाजिक कुरीतियों और ज्वलंत विषयों पर काव्य सृजन और लेख , पूर्व में अध्यापन कार्य, वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन यही है जिंदगी, कविता संग्रह की लेखिका नारी गौरव सम्मान से सम्मानित पुष्पगंधा काव्य संकलन के लिए रचनाकार के लिए सम्मानित {भारत की प्रतिभाशाली हिंदी कवयित्रियाँ }साझा संकलन पुष्पगंधा काव्य संकलन साझा संकलन संदल सुगंध साझा संकलन Pride of women award -2017 Indian trailblezer women Award 2017