मुसकराहट आप की हमें – मीठी मीठी सी लगती है
बिना आप के यिह दुनिया – हमें अधूरी सी लगती है
खोना चाहते नही हम आप को – किसी भी हालत में
बिना आप के साँस भी हमारी – टूटी टूटी सी लगती है
—
समझौते की ज़नजीरों में – कुछ अैसे बंध गैए हैं हम
कुछ रुक से गैए हैं हम – और कुछ थम भी गैए हैं हम
ना ख़बर है हमें राही की – और ना ही पता मनज़ल का
ना जाने किस दौराहे पर – ज़िनदगा खडी सी लगती है
—
किरन अब कोई भी उमीद की – नज़र आती नही हम को
ना जाने अब किस अछे व़क़त का – इनतज़ार है हम को
समझता कोई नही हालात को – ना ही हमारे जज़बात को
ना जाने किन बेसाखियों पर यिह – ज़िनदगी खडी सगती है
—-
नज़र आप ही आते हैं दुनिया को – हमारी हर मुसकराहटों में –मदन–
तसव़र आप ही के छाए रैहते हैं – हमेशा ही हमारे ख़यालों में
लोग सारे जानते हैं हम को तो – सिरफ़ आप ही के नाम से
आप हैं तो आप ही के नाम से – यिह दुनिया हमारी चलती है