समाचार

संजय वर्मा “दॄष्टि” को सम्मान

साहित्य संगम संस्थान मध्यप्रदेश इकाई  द्धारा संजय वर्मा “दॄष्टि को सृजन शिल्पी  सम्मान
साहित्य संगम संस्थान मध्यप्रदेश इकाई  द्धारा मान्यता प्राप्त संस्था द्धारा  सोशल मीडिया पर  दिनांक 5 -1 2023को  प्रदत्त विषय-“व्यथा”पर  साहित्य सृजन प्रतियोगिता पर उत्कृष्ट  सृजन हेतु मनावर जिला धार के संजय वर्मा  “दॄष्टि ” को राष्ट्रीय अध्यक्ष –राजवीर सिंह मंत्र, प्रदेश अध्यक्ष-डॉभावना दीक्षित ज्ञानश्री ,सचिव -आशीष पांडेय जिद्दी,पँचपरमेश्वरी-ज्योति मिश्रा  द्वारा सृजन शिल्पी सम्मान की उपाधि  प्रदान की जाकर संस्थान ने सम्मान पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य,यशस्वी  जीवन की कामना की।
संजय वर्मा “दॄष्टि “को साहित्य सागर सम्मान

शब्द सागर हिंदी वैचारिक ई पत्रिका साहित्य ,समाज और संस्कृति के संपादक डॉ  गोविंद  कुमार धारीवाल द्धारा मनावर जिला धार म प्र संजय वर्मा “दॄष्टि “को साहित्य सेवा ,साधना एवं हर्षोल्लास नववर्ष विशेषांक 2023 में रचनात्मक सहयोग देने के लिए ‘”साहित्य सागर सम्मान “से अलंकृत किया जाता है | आपके शैक्षणिक प्रयासों  आपकी उपलब्धियों एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान पत्र दिनांक 10 जनवरी 2023  को प्रदान किया गया |

राष्ट्रीय तूलिका मंच द्धारा  ” साहित्य श्रेष्ठ शब्द शिल्पी सम्मान “
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय तूलिका मंच द्धारा दिनांक 9  -1  -2023  को  उत्कृष्ट रचना हेतु  मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को दैनिक साहित्य सृजन में  श्रेष्ठ सृजन हेतु “साहित्य श्रेष्ठ शब्द शिल्पी सम्मान ” सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मान पत्र संस्था के  अध्यक्ष-डॉ राकेश सक्सेना ,उपाध्यक्ष -वंदना नामदेव राजे ,प्रभारी- सरिता बजाज गुलाटी द्धारा  प्रदान किया जाकर यशस्वी जीवन के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की
श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान संजय वर्मा “दृष्टि” को

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली,चंडीगढ़ इकाई द्वारा दिनांक 6-1-2023 को प्रदत्त विषय ” वो तंगी भरे दिन” पर सर्वश्रेष्ठ सृजन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर  सिंह”मंत्र”,कार्यकारी अध्यक्ष-कुमार मिथलेश सिंह मिलिंद,अध्यक्षा-रितु गुलाटी ऋतुम्भरा, द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी भाषा डॉट कॉम स्पर्धा में संजय वर्मा “दॄष्टि ” को तृतीय स्थान

हिंदी भाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा निरन्तर स्पर्धा कराने के क्रम में ६० वीं स्पर्धा ‘अटल’ जिंदगी विषय पर कराई गई। ‘भारत रत्न’ अटल जी पर आधारित इस स्पर्धा में पद्य वर्ग में डॉ. रामकुमार झा ‘निकुंज’ ने पहला स्थान पाया है।मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि हिंदी साहित्य अकादमी (मप्र) से अभा पुरस्कृत एवं १ राष्ट्रीय कीर्तिमान-६ सम्मान प्राप्त १.५१ करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह पाने वाले इस मंच द्वारा आयोजित उक्त स्पर्धा में निर्णायक मंडल ने पद्य वर्ग में प्रथम स्थान पर डॉ. झा (दिल्ली) की रचना ‘अटल कर्मपथ अविरत जीवन’ को माना है। इसी वर्ग में  रचना ‘अटल हमारे अटल तुम्हारे’ के लिए हमीद कानपुरी ‘अब्दुल हमीद इदरीसी’ (उप्र) को दूसरा विजेता चुना गया है, जबकि तीसरा स्थान ‘वो खरे उतरे’ के लिए संजय वर्मा ‘दृष्टि’ (मप्र) ने प्राप्त किया है।संजय वर्मा “दॄष्टि ” की उपलब्धियों एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान पत्र दिनांक 13 जनवरी 2023  को प्रदान किया गया |

साहित्य संगम संस्थान {नई दिल्ली},बिहार इकाई द्धारा संजय वर्मा “दृष्टि” को सृजन श्री सम्मान

साहित्य संगम संस्थान {नई दिल्ली},बिहार इकाई  द्वारा दिनांक 16 -12 -2023 को प्रदत्त विषय ” भगवान ” पर उत्कृष्ट  सृजन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर  सिंह”मंत्र”,प्रांतीय  अध्यक्ष-सरोज शुक्ला ,पंचपरमेश्वरी -कुंकुम कुमारी द्धारा सृजन श्री  सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संजय वर्मा “दॄष्टि  को  आगमन प्राइम सम्मान
सोशल मिडिया पर आयोजित विगत दिनों में दिनांक 13 -1 -2023 को  शुरू किए गए आगमन लघुकथा के चौंतीसवीं कड़ी”जिसके अंतर्गत “अलविदा ” विषय पर 300 शब्दों में लघुकथा लिखनी थी “ जिसमें इस विषय पर बहुत सारी रचनाएँ आयी और सभी बेहतरीन आई |मन को छू जाने वाली लघुकथा से रूबरू करवाने के लिए  प्रतिभागी वाक़ई में बधाई के पात्र है। लघुकथा लेखन में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि “को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए आगमन प्राइम सम्मान  पत्र  आगमन मंच के  संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन,राष्ट्रीय मुख्य महासचिव -कुलदीप कौर ,प्रोम्पट इन चार्ज- हर्षिता पंचरिया द्धारा प्रदान किया जाकर  हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल साहित्यिक भविष्य की कामना की है।

प्रतिलेख सहभागिता सम्मान पत्र

सोशल मीडिया पर आयोजित प्रतिलेख की साहित्य पत्रिका में रचना सहभागिता हेतु एवं हिंदी साहित्य में अनमोल योगदान हेतु दिनांक 15-1-2023 मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दॄष्टि” को प्रतिलेख सहभागिता प्रमाण पत्र संस्थान प्रमुख द्वारा प्रदान किया जाकर उज्ज्वल  भविष्य की कामना की।राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो रही है।अभी तक 291सम्मानों से सम्मानित किया जाकर,उनके निरंतर लेखन की उपलब्धियों पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जा कर सम्मानित किया गया है|

गोवा इकाई द्वारा संजय वर्मा “दृष्टि” को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की गोवा इकाई द्वारा प्रदत विषय -परिश्रम व्यर्थ ना जाये। पर  दिनांक20-1-2023को आयोजित काव्य प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र निवासी संजय वर्मा “दॄष्टि” को गोवा इकाई द्वारा श्रेष्ठ सृजन किए जाने हेतु उन्हें श्रेष्ठ रचनाकार की सम्मानोंपाधि से विभूषित किया गया है |सम्मान पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष-राजवीर सिंह मंत्र, पंच परमेश्वरी-अनिता निधि,सचिव-निर्मला डोंगरे,कार्यकारी अध्यक्ष-लोकेंद्र कुम्भकार द्वारा प्रदान किया गया। यहाँ भी विशेष उल्लेखनीय है कि अबतक संजय वर्मा “दॄष्टि ” को  राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्थानों द्धारा उनके विशेष अलंकरणों,सम्मानों से एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है | साथ ही संजय वर्मा “दॄष्टि “निरंतर भाव से साहित्य के क्षेत्र में अध्ययनरत एवं प्रयासरत है |संजय वर्मा”दॄष्टि”की 47वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होती रही है।राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक 292 सम्मानों से सम्मानित किया गया है।,इनका नाम वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।
संजय वर्मा “दॄष्टि “को ‘”देश प्रेम साहित्य सम्मान “
शब्द सागर हिंदी वैचारिक  टिहरी ,गढ़वाल, उत्तराखंड की ई पत्रिका में साहित्य ,समाज और संस्कृति के संपादक डॉ  गोविंद  कुमार धारीवाल द्धारा मनावर जिला धार म प्र के संजय वर्मा “दॄष्टि “को साहित्य सेवा सारस्वत साधना,उत्कृष्ट लेखन,अथक देशप्रेम एवं गणतंत्र विशेषांक 2023 में रचनात्मक सहयोग देने के लिए ‘”देश प्रेम साहित्य सम्मान  “से सम्मानित करते हुए आपकी उपलब्धियों एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान पत्र दिनांक 26  जनवरी 2023  को प्रदान किया गया |

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /[email protected] 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच