कविता

कविता

विकास की सीढ़ी पर….
कच्चा मांस खाने
पशुओं की खाल ओढ़ने और कबीलों में
रहने से शुरू हुआ जीवन आज
कहां आ पहुंचा आग के अविष्कार से लेकर आज
रोबोट तक का सफर
बेशक रोमांचित करता है आदमी को ।

आज धरती पर
विकास की सीढ़ी लिए खड़ा हुआ आदमी
इतना स्वार्थी और महत्वाकांक्षी हो गया है कि
वह प्रकृति पर
विजय के झंडे फहराना चाहता है
अपनी विजय के गीत प्रकृति को सुनाना चाहता है ।

चांद तारों को मुट्ठी में लेकर अपनी
छतों पर सजाना चाहता है
क्षितिज को छूकर
अपनी बुलंदियां के गीत गुनगुनाना कहता है ।

स्वार्थ लोलुपता में अंधा हुआ आदमी
विकास के नाम पर विनाश के मीनार बनाने में
व्यस्त है
बमों के धुंए से सभ्यता की तस्वीर पलों में
धूमिल हो सकती है इस बात से जरा भी नहीं
त्रस्त है ।

इससे पहले कि प्रकृति नाराज़ हो जाए
और तुम्हें सबक सिखाए
खुद को अंधे विकास से हटा लो
जल जंगल जमीन बचा लो ।।
— अशोक दर्द

अशोक दर्द

जन्म –तिथि - 23- 04 – 1966 माता- श्रीमती रोशनी पिता --- श्री भगत राम पत्नी –श्रीमती आशा [गृहिणी ] संतान -- पुत्री डा. शबनम ठाकुर ,पुत्र इंजि. शुभम ठाकुर शिक्षा – शास्त्री , प्रभाकर ,जे बी टी ,एम ए [हिंदी ] बी एड भाषा ज्ञान --- हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत व्यवसाय – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी अध्यापक जन्म-स्थान-गावं घट्ट (टप्पर) डा. शेरपुर ,तहसील डलहौज़ी जिला चम्बा (हि.प्र ] लेखन विधाएं –कविता , कहानी , व लघुकथा प्रकाशित कृतियाँ – अंजुरी भर शब्द [कविता संग्रह ] व लगभग बीस राष्ट्रिय काव्य संग्रहों में कविता लेखन | सम्पादन --- मेरे पहाड़ में [कविता संग्रह ] विद्यालय की पत्रिका बुरांस में सम्पादन सहयोग | प्रसारण ----दूरदर्शन शिमला व आकाशवाणी शिमला व धर्मशाला से रचना प्रसारण | सम्मान----- हिमाचल प्रदेश राज्य पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत , हिमाचल प्रदेश सिमौर कला संगम द्वारा लोक साहित्य के लिए आचार्य विशिष्ठ पुरस्कार २०१४ , सामाजिक आक्रोश द्वारा आयोजित लघुकथा प्रतियोगिता में देशभक्ति लघुकथा को द्वितीय पुरस्कार | इनके आलावा कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित | अन्य ---इरावती साहित्य एवं कला मंच बनीखेत का अध्यक्ष [मंच के द्वारा कई अन्तर्राज्यीय सम्मेलनों का आयोजन | सम्प्रति पता –अशोक ‘दर्द’ प्रवास कुटीर,गावं व डाकघर-बनीखेत तह. डलहौज़ी जि. चम्बा स्थायी पता ----गाँव घट्ट डाकघर बनीखेत जिला चंबा [हिमाचल प्रदेश ] मो .09418248262 , ई मेल --- [email protected]