गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

पुराने लोग पुराने किस्से सुनाया करते है।
नये लोग बस मोबाईल चलाया करते है।
बेटे पढ़ लिखकर बाहर सेटल हो जाते
तन्हा जीवन माँ बाप बिताया करते है।
पढ़े लिखे लोगो को कंपनियों में रखकर
पैसे कंपनी के मालिक कमाया करते है।
चार ऊँगली अपनी तरफ नही देखते ये लोग
जो अक्सर दूसरों पर ऊँगली उठाया करते है।
ये सब हाथों की सफाई है काहे का जादू
ये जो जादूगर जादू दिखाया करते है।
मजदूरी कर अच्छे से अच्छी स्कूल में
पिता अपने बच्चो को पढ़ाया करते है।
सारी परेशानियों का हल मानकर
सब एक लोटा जल चढ़ाया करते है।
— शिवेश हरसूदी

शिवेश हरसूदी

खिरकिया, जिला हरदा (म.प्र.) मो. 8109087918, 7999030310