समाचार

काव्या सतत साहित्य यात्रा की काव्यगोष्ठी

धूप–वर्षा की आंखमिचौली ने खूब भ्रम में रखा कि कार्यक्रम हो सकेगा या नहीं किंतु इंद्र की कृपा व मित्रों के साथ के कारण दिनांक 25 मार्च,दिन शनिवार की शाम सात बजे, शारदेय प्रकाशन व काव्या सतत साहित्य यात्रा के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ पुस्तक मेला परिसर,चारबाग लखनऊ में सुरीली काव्यगोष्ठी सम्पन्न हो ही गई।
अध्यक्ष-डॉ मधु चतुर्वेदी,मुख्य अतिथि-इंदु सारस्वत,विशिष्ट अतिथि-विनीता मिश्रा, अवधी हरि,डॉ रंजना गुप्ता जी थीं।
वाणी वंदना अपर्णा सिंह व कुशल मंच संचालन Alka Pramod जी ने किया।
तत्पश्चात नीतू यादव,विनय तिवारी,प्रतिभा श्रीवास्तव,भक्ति शुक्ला,संजना मिश्रा,कुलदीप ‘कलश’,राजीव वर्मा’वत्सल’,ज्योत्स्ना सिंह,सुरेखा अग्रवाल,मीरा चौरसिया,हीरा मिथिलेश,विजय राज,विपिन मलीहाबादी,बलवंत सिंह,मुकेश मिश्रा, हरि प्रसाद हरि,अलका प्रमोद,निवेदिताश्री, अवधी हरि,विनीता मिश्रा,रंजना गुप्ता, इंदु सारस्वत,मधु चतुर्वेदी ने काव्यपाठ किया।प्रगति व रश्मि त्रिपाठी के गीतों ने सबको झूमने पर विवश कर दिया।
मंच के काव्यपाठ के बाद सभा विसर्जित हुई।