संजय वर्मा “दृष्टि” को सम्मान
शब्द सागर हिंदी वैचारिक टिहरी ,गढ़वाल, उत्तराखंड की ई पत्रिका में साहित्य ,समाज और संस्कृति के संपादक डॉ गोविंद कुमार धारीवाल द्धारा मनावर जिला धार म प्र के संजय वर्मा “दॄष्टि “को साहित्य सेवा सारस्वत साधना,उत्कृष्ट लेखन,हेतु होली महोत्सव विशेषांक 2023 में रचनात्मक सहयोग देने के लिए ‘”सौहार्द साहित्य सम्मान2023 “से सम्मानित करते हुए आपकी उपलब्धियों एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान पत्र दिनांक 1मार्च 2023 को प्रदान किया गया |
सोशल मीडिया पर अखिल भारतीय प्रसार मंच एवं दशांश फाउंडेशन संस्था (भारत सरकार) द्वारा दिनांक14-2-2023 को आयोजित पुलवामा शहीदों को समर्पित साहित्यिक प्रतियोगिता”शब्द प्रणाम शहीदों के नाम” मे मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” ने उत्कृष्ट रचना से कार्यक्रम की सफलता को उन्नान पर पहुंचाने में अपनी अहम भगीदारी निभाई है।मंच उन्हें सम्मान पत्र प्रदान कर मंच आपके ऊपर माँ शारदे की असीम कृपा बने रहने की कामना करता है।सम्मान पत्र प्रगति सरगम-प्रेसीडेंट नेशनल ह्यूमेन राइट ऑर्गेनाइजेशन,श्रीपद खुरासिया-प्रेसीडेंट नेशनल ऑफिसर नीति आयोग वर्ल्ड बैंक एंड मल्टी ऑर्गनाइजेशन, सत्यकाम आनन्द- चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर(दादा साहब फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड),डॉ अजय केआर सिंग सेकेट्री सोशल वर्कर,प्रेसिडेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया, डॉ वेदव्रत कुमार-बिहार स्कूल योगा मुंगेर,रितिका पांडेय-एक्सकैटिव हेड जी हॉनर एंड मल्टी फ्लेट फॉर्म,पूर्णेन्दु चौधरी- चीफ होस्ट,चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर दशांश द्वारा प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय दैनिक देशभक्ति मंच धार में होली उपलक्ष्य में आयोजित काव्य प्रतियोगिता में होली पर उत्कृष्ट रचना हेतु मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष-चेतन शर्मा देदला द्वारा मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दॄष्टि” को ई प्रशस्ति पत्र 8मार्च को प्रदान किया गया।
सांई प्रचार मिशन वविश्व शांति-विचार क्रांति साहित्य सेवा हेतु समर्पित समाजसेवी संस्था इंदौर द्वारा “कलम के सिपाही-अवार्ड” इंदौर समाचार के पितृ पुरुष समाजसेवी-स्व.श्री सुरेशजी सेठ पूर्व मंत्री,पूर्व महापौर एवं संस्थापक-सांई भक्त-स्व.श्री। रामनिरंजन साबू की स्मृति में प्रखर लेखनीय,साहित्य रचना हेतु अभिनन्दन करते हुए प्रशंसा पत्र कमल कुमार साबू -लेखक,पत्रकार अध्यक्ष साई प्रचार मिशन,संयोजक/अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी मैत्रीय मंच इंदौर द्वारा दिनांक12-3-2023 को प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा “दृष्टि ” को अब तक 312 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।47 वर्षो से देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में निरंतर इनकी रचनाओं का प्रकाशन होता हो रहा है।इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।
इंदौर साहित्य सागर संस्था इंदौर द्वारा दिनांक 25 मार्च को प्रीतमलाल दुआ सभागार में आयोजित “देहदान अभियान महोत्सव” में संस्था के रचनाकारों की कृति “देहदान सागर” का विमोचन तथा लोकार्पण के साथ साहित्यकारों के अलंकरण तथा दैवीय सम्मान समारोह के अंतर्गत मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को देहदान सम्मान से विभूषित किया जाकर सम्मान पत्र,स्मृति चिह्न, अंगकार वस्त्र,मुकुट अध्यक्ष-डॉ रामकिशन सोमानी वरिष्ठ गीतकार,मुख्य अतिथि-गोपाल माहेश्वरी संपादक देवपुत्र इंदौर,विशेष अतिथि-डॉ स्नेहलता श्रीवास्तव मप्र साहित्य भारती की प्रदेश अध्यक्ष,कृति चर्चाकार-त्रिपुरारी शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार तथा आ भा साहित्य परिषद मालवा प्रान्त अध्यक्ष, संचालन कर्ता-मनोहर गोरे वरिष्ठ साहित्यकार के द्वारा प्रदान किया जाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।संस्था के संस्थापक एवं अध्य्क्ष-रमेशचन्द्र शर्मा स्वतंत्र,उपाध्यक्ष-रशीद अहमद शेख रशीद,सचिव-रामहरि राठौर विनम्र,संयुक्त सचिव-सुभाषचन्द्र निगम,कोषाध्यक्ष-गोकुलप्रसाद तिवारी द्वारा संजय वर्मा”दृष्टि” को बधाई दी जाकर पिछले वर्ष का इंदौर संभाग का विशेष प्रथम संभाग सम्मान दिए जाने का जिक्र किया।