लघुकथा

मजबूरी नहीं जरूरी

“अरे सर आप भी, कहीं मैं नींद में तो नहीं हूं।” सुबह-सुबह साइकिलिंग करते हुए अपने बैंक के मैनेजर साहब को देखकर उनके क्लर्क रमेश ने आश्चर्यचकित होकर पूछा।

“नहीं रमेश, तुम बिल्कुल भी नींद में नहीं हो। आज से मैं भी आप लोगों के साथ रोज सुबह साइकिलिंग करने आया करूंगा।” मैनेजर साहब ने कहा।

“वाओ ! अमेजिंग सर। तब तो बहुत मज़ा आएगा, यदि आप भी रोज हमारे साथ आया करेंगे। लेकिन यूं अचानक आपका मूड साइकिलिंग के लिए कैसे…” असिस्टेंट मैनेजर ने पूछ ही लिया।

“मजबूरी है भाई।”

“मजबूरी… कैसी मजबूरी सर ?”

“अरे भाई, आप लोग तो जानते ही हैं कि बढ़ती तोंद के कारण मैं कितना परेशान था। 10-12 दिन पहले मेरी घुटनों में हल्का सा-दर्द होने लगा। कुछ दिन मैंने नज़रअंदाज़ किया, सोचा कि यह अपने आप ठीक हो जाएगा, पर जब हफ्ते भर बाद भी ठीक नहीं हुआ, बल्कि दर्द बढ़ने लगा, तो कल डॉक्टर से मिला। डॉक्टर ने बताया कि अब मेरी ढलती उम्र में इसका सही इलाज दवाई में नहीं, योगा, मॉर्निंग वॉक, साइकिलिंग में है। डॉक्टर ने कहा है कि प्रतिदिन सुबह कम से कम छः किलोमीटर मॉर्निंग वॉक या पंद्रह किलोमीटर की साइकिलिंग करने से तोंद के बढ़ने, घुटने के दर्द, सुगर, हार्ट,  ब्लड प्रेशर, किडनी, अनिद्रा, अपच जैसी अनेक बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। सो फ्रैंड्स लेट्स स्टार्ट।” मैनेजर साहब ने बताया।

“सर, तब तो साइकिलिंग मजबूरी नहीं, जरूरी है।” साथ में चल रहे उनके एकाउंटेट ने मुस्कुराते हुए कहा।

“सो तो ठीक है सर, पर साइकिल में ये थैला क्यों लटकाए हैं ?” साथ चलने वाले एक अन्य सहकर्मी ने पूछा।

“ये थैला, अरे भाई, फिलहाल तो इसमें पानी की बोतल है, पर इसका एक उपयोग और भी है ?” मैनेजर साहब ने बताया।

“और क्या उपयोग हो सकता है सर ?” सहकर्मी ने पूछा।

“अरे भाई, मैडम ने आज घर से निकलते समय ये थैला टिकाते हुए कहा है कि आते-जाते सुबह-सुबह रास्ते में कई सब्जी और फल वाले भी दिखेंगे, तो ताजी सब्जियां और फल वगैरह लेते आना। अब मैडम जी का आदेश…।”

मैनेजर साहब की बात सुनकर सब ठहाके मारकर हंसने लगे।

— डॉ प्रदीप कुमार शर्मा

*डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा

नाम : डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा मोबाइल नं. : 09827914888, 07049590888, 09098974888 शिक्षा : एम.ए. (हिंदी, राजनीति, शिक्षाशास्त्र), बी.एड., एम.लिब. एंड आई.एससी., (सभी परीक्षाएँ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण), पीएच. डी., यू.जी.सी. नेट, छत्तीसगढ़ टेट लेखन विधा : बालकहानी, बालकविता, लघुकथा, व्यंग्य, समीक्षा, हाइकू, शोधालेख प्रकाशित पुस्तकें : 1.) सर्वोदय छत्तीसगढ़ (2009-10 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 2.) हमारे महापुरुष (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 10-10 प्रति नि: शुल्क वितरित) 3.) प्रो. जयनारायण पाण्डेय - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 4.) गजानन माधव मुक्तिबोध - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 5.) वीर हनुमान सिंह - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 6.) शहीद पंकज विक्रम - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 7.) शहीद अरविंद दीक्षित - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 8.) पं.लोचन प्रसाद पाण्डेय - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 9.) दाऊ महासिंग चंद्राकर - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 10.) गोपालराय मल्ल - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 11.) महाराज रामानुज प्रताप सिंहदेव - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 12.) छत्तीसगढ रत्न (जीवनी) 13.) समकालीन हिन्दी काव्य परिदृश्य और प्रमोद वर्मा की कविताएं (शोधग्रंथ) 14.) छत्तीसगढ के अनमोल रत्न (जीवनी) 15.) चिल्हर (लघुकथा संग्रह) 16.) संस्कारों की पाठशाला (बालकहानी संग्रह) 17.) संस्कारों के बीज (लघुकथा संग्रह) अब तक कुल 17 पुस्तकों का प्रकाशन, 80 से अधिक पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का सम्पादन. अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादक मण्डल सदस्य. मेल पता : [email protected] डाक का पता : डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, विद्योचित/लाईब्रेरियन, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम, ब्लाक-बी, ऑफिस काम्प्लेक्स, सेक्टर-24, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) मोबाइल नंबर 9827914888