समाचार

लोकार्पण, काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

आगरा । यूथ हॉस्टल (आगरा) में संस्थान संगम व कविता प्रभा काव्य समूह के संयुक्त बैनर तले एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ. कविता सिंह प्रभा की दो पुस्तकों ( सुनी है आहट व दिशाएं जिंदगी की ) का विमोचन भव्य तरीके से किया गया । वहीं संस्थान संगम पत्रिका व राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र एकलव्य दर्पण का वितरण भी किया गया ।
इसके साथ ही उपस्थित कवियों ने मधुर काव्यपाठ भी किया । कविता प्रभा काव्य समूह द्वारा सभी कविगणों को प्रशस्ति पत्र, पटका (राधे कृष्णा नाम पट्टिका) व संस्थान संगम पत्रिका की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कवि व लेखक डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने अपना लघुकथा संग्रह – जंगल की इज्जत डॉ. कविता सिंह प्रभा व डॉ. अशोक अश्रु जी को भेंट किया ।
इस अवसर पर गाफिल स्वामी, प्रताप सिंह सिसोदिया, अवधेश कुमार निषाद मझवार, परमानंद शर्मा,  रजिया बेगम, कवि रामेश्वर दयाल, डॉ. शशि गोयल, डॉ. श्रुति सिन्हा,  राजकुमारी चौहान आदि सहित सैकड़ों कवि व महानुभाव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में सभी महानुभावों को भोजन कराया गया । कुल मिलाकर कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा ।

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111