गीत “निम्बौरी आयीं है अब नीम पर”
गीत “निम्बौरी आयीं है अब नीम पर”
(डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)
—
पहले छाया बौर, निम्बौरी अब आयीं है नीम पर।
शाखाओं पर गुच्छे बनकर, अब छायीं हैं नीम पर।।
—
मेरे पुश्तैनी आँगन में खड़ा हुआ ये पेड़ पुराना,
शीतल छाया देने वाला, लगता हमको बहुत सुहाना,
झूला डाल बालकों ने भी पेंग बढ़ाई नीम पर।
—
डाली-डाली पर फिरती है, उछल-कूद करती जाती है,
करने को आराम रात को, कोटर इसे बहुत भाती है,
एक गिलहरी बच्चों के संग, रहने आयी नीम पर।
—
बिजली करती आँख-मिचौली, गर्मी बहुत सताती है,
इसके नीचे खाट डालकर, नींद चैन की आती है.
कौए-चिड़ियों ने भी अपनी कुटी बनायी नीम पर।
—