मधुर मुस्कान
मुस्कुराहट है एक अनमोल उपहार,
मधुर मुस्कान पर कुर्बान, सारा जहान,
मुस्कुराहट के मोती बिखेरो दो-चार,
सब होंगे मधुर मुस्कान पर सहर्ष कुर्बान।
मधुर मुस्कान मित्रता का आधार है,
मधुर मुस्कान से सौहार्द होता साकार है,
परायापन नहीं रहता, पराए भी हो जाते अपने,
मधुर मुस्कान सृष्टि के सौंदर्य का आभार है।
मुस्कानों के फूल हैं खिलते, महकता जग सारा,
जिधर चलो, उधर ही सजता, गुलशन प्यारा-न्यारा,
कुदरत का वरदान, अधरों की शान है मुस्कान,
मधुर मुस्कान ने कठिन परिस्थितियों से है उबारा।
मुस्कुराहट खुदा की हार्दिक इबादत है,
वही मुस्कुरा सकता जिस पर रब की इनायत है,
रब की इनायत पाने को मुस्कुराया करो हर हाल में,
खुशगवार जिंदगी के लिए, यह बुजुर्गों की हिदायत है।