कविता

कलम का मतलब

कविता समय का अर्पण है

साहित्य समय का दर्पण है

हर मुद्दे पर बात करें जो

और समय के साथ चले जो

वहीं सामाजिक प्राणी है

मरहम जिसकी वाणी है

आप लिखें कौतूहल या फिर

आप लिखें कलम को अचरज

मैं लिखूंगा कलम का मतलब 

खून;पसीना;स्याही;कागज

कौन अगड़ा कौन पिछड़ा

दुनियादारी झंझट झगड़ा

सब पर पैनी नजर बनाए

अर्थ समय का हमें बताए

गीत-गान का सरगम है 

साहित्य समय का संगम है

आप लिखें कौतूहल या फिर

आप लिखें कलम को अचरज

मैं लिखूंगा कलम का मतलब 

खून;पसीना;स्याही;कागज

गद्य; काव्य; व्याकरण-उत्कर्ष 

व्याख्या; टीका; शोध-विमर्श

समाज; संस्कृति; अनुशासन 

दृष्टि; नजरिया; जरिया; दर्शन,

अनुसंधान,कल्पना,अक्षत है 

साहित्य समय का दस्तख़त है 

आप लिखें कौतूहल या फिर

आप लिखें कलम को अचरज

मैं लिखूंगा कलम का मतलब 

खून;पसीना;स्याही;कागज

अगणित विशुद्ध अनोखा

हर घड़ी का लेखा-जोखा

कलमबद्ध करके देखा हूं

समयबद्ध करके देखा हूं

समय-चक्र का रहपट है 

साहित्य समय का आहट है

आप लिखें कौतूहल या फिर

आप लिखें कलम को अचरज

मैं लिखूंगा कलम का मतलब 

खून;पसीना;स्याही;कागज

महत्व क्या है वह क्या समझे

निःशुल्क-मुफ्त रेवड़ी बांटे जो

वही समझ सकता है कीमत

तिल-तिल घड़ी-घड़ी काटे जो

समय-समय का मुआइना है 

साहित्य समय का आइना है

आप लिखें कौतूहल या फिर

आप लिखें कलम को अचरज 

मैं लिखूंगा कलम का मतलब 

खून;पसीना;स्याही;कागज

— नरेन्द्र सोनकर ‘कुमार सोनकरन’ 

नरेन्द्र सोनकर

उपनाम--कुमार सोनकरन पिता का नाम--राजेन्द्र प्रसाद माता का नाम--मालती देवी अभिभावक का नाम--नरेश कुमार सोनकर स्थाई पता-- ग्राम नरैना, पोस्ट रोकड़ी, तहसील करछना, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। पिन कोड--212307 जन्मतिथि--27-03-2001 शिक्षा-- माॅं कमला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोकड़ी से 1 से 8वीं तक पं.लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज निदौरी से मैट्रिक मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना से इंटरमीडिएट इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज से स्नातक व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से बीएड प्रशिक्षणरत। आप टिप्पणी--आंबेडकरवादी विचारधारा से प्रभावित। दलित,स्त्री व प्रकृति विषयक मुद्दों पर बेबाक लेखन-प्रयत्न। रुचि--कविता पढ़ना-लिखना और पढ़ाना,खोज, तर्क-वितर्क विधा--कविता,कहानी,दोहा,हाइकु ग़ज़ल,माहिया,शायरी,नाटक,उपन्यास,आत्मकथा इत्यादि। सम्मान-- काव्य कुमुद,कल्प कथा व राष्ट्रीय अभिनव साहित्य मंच प्रयागराज द्वारा दशाधिक बार प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्राप्त। रचना-प्रकाशन--अमर उजाला काव्य पटल पर 350 से अधिक,जयदीप पत्रिका में 20 से अधिक, मानस पत्रिका व आइडिया सिटी न्यूज़ बनारस से दशाधिक और हिन्दी बोल INDIA पर रचनाएं प्रकाशित। चलभाष--8303216841 Email:- [email protected]