कुछ यादें
यादों के झुरमुट तले ,दिल हो गया उदास ,
नैन नीर बहता रहा ,खोया कोई ख़ास।
—
दिल वाला इंजन करे ,धक धक की आवाज ,
याद रेल जब चलेगी ,बाजेगा दिल साज़।
—
कुछ यादें आंसू भरीं ,कुछ यादें गुमनाम ,
कुछ यादें झकझोरतीं ,जैसे आती शाम।
—
यादों के ये सिलसिले ,करते दिल बेचैन ,
कभी भिगोते आँख ये ,कभी चुराते चैन।