गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

गरीबों नातवानों को उठाना आ गया जिसको।
लुटाना इस ज़माने पर ख़ज़ाना आ गया जिसको।

कभी तारीक राहों का मुसाफिर फिर बनेगा क्यूँ,
अँधेरी रात में भी जगमगाना आ गया जिसको।

उसे ग़मगीन करना है किसी के वास्ते मुश्किल,
ग़मों के बीच रहकर मुस्कुराना आ गया जिसको।

यक़ीनन ही मिलेगी जीत उसको कुल ज़माने पर,
दिलों की नफ़रतें जड़ से हटाना आ गया जिसको।

क़दम रुकने नहीं उसके बनेगा वो सफल शायर,
ग़ज़ल अच्छी तरह से गुनगुनाना आ गया जिसको।

हवायें तुन्द कितनी हों बुझा सकती न वो दीपक,
समझ गहरा उजालों का फसाना आ गया जिसको।

न हारेगी कभी भी टीम उसकी जंग का मैदां,
समर मे दांव अच्छे से लगाना आ गया जिसको।

— हमीद कानपुरी

*हमीद कानपुरी

पूरा नाम - अब्दुल हमीद इदरीसी वरिष्ठ प्रबन्धक, सेवानिवृत पंजाब नेशनल बैंक 179, मीरपुर. कैण्ट,कानपुर - 208004 ईमेल - [email protected] मो. 9795772415