कविता

कृष्ण ने लिया अवतार

कहीं ये ख्वाब तो नहीं
कि धरती पर कृष्ण ने अवतार लिया है,
शायद ये सच भी है।
इसका प्रमाण भी मिल रहा है
धरती के कोने कोने में
उल्लास का वातावरण बन गया है,
बज रही बधाइयां, खुशियों का छाया खुमार है।
पर प्रश्न तो अभी भी मेरे मन में है
शायद आपके भी मन में हो।
अब जब कृष्ण ने अवतार ले ही लिया है
तो अब क्या वे अपनी जन्मभूमि मुक्त करायेंगे?
क्या अब फिर से विधर्मियो का नाश करेंगे?
नारियों को लज्जित होने से बचाएंगे?
धर्म का नाश करने वालों को दंड देंगे?
और धर्म की जय जयकार करायेंगे?
या सिर्फ माखन चुराएंगे, गैय्या चरायेंगे,
मुरली बजाएंगे, गोपियों संग अठखेलियां करेंगे।
पर हमें तो विश्वास है कि
अब वो सिर्फ ऐसा ही नहीं करेंगे
बल्कि अब जब अवतार ले ही लिया है
तो निश्चित ही अपनी जिम्मेदारी भी जरुर निभाएंगे।
नीति अनीति का भेद समझायेंगे
व्यभिचारियों का नाश करेंगे
महिलाओं का सम्मान बचाएंगे,
धरती पर बढ़ रहे कौरवों से दुनिया को बचाएंगे,
धर्म ध्वजा फिर से फहरायेंगे,
अब फिर महाभारत होने का इंतजार नहीं करेंगे।ं
कृष्ण कन्हैया कुछ तो ऐसा करेंगे ही
कि हम उनके अवतार को हम सिर्फ औपचारिक न मानें।
कृष्ण ने अवतार लिया है फिर धरती पर
आओ! हम सब भी तो ये मानें,
और हाथी, घोड़ा, पालकी,जय कन्हैया लाल की
का उद्घोषकर झूमें, नाचें, गायें
और किशन कन्हैया के अवतरण का
जी भरकर उल्लास मनाएं,
और एक बार फिर कृष्ण मुरारी को
उनकी अबूझ लीलाओं के लिए मनाएं
हंसी खुशी कृष्ण जन्माष्टमी मनाएं।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921