प्रेरणा ग्राही बन
प्रेरणा लेना श्रेयस्कर है,
प्रेरणा देना श्रेयस्कर है,
इन सबसे भी बढ़कर
प्रेरणा ग्राही बनना श्रेयस्कर है.
हम दूसरों को प्रेरणा दें
उससे पूर्व आवश्यक है
कि हम दूसरों से भी प्रेरणा लें
बिना प्रेरणा लिए हुए
प्रेरणा देने लायक कैसे बनें!
प्रेरणा उन पर्वतों से लें
जिनके मार्ग में आते हैं
अनेक आंधी और तूफान
मगर डिगा नहीं सकते
उनका अटल स्वाभिमान.
प्रेरणा उन लहरों से लें
जो गिरकर फिर उठ जाती हैं
पर अपने लक्ष्य तक पहुंचे बगैर
कहीं भी रुकती नहीं हैं.
प्रेरणा उन बादलों से लें
जो समुद्र से जल लेते हैं
और रेगिस्तान में बरसा देते हैं.
प्रेरणा उन वृक्षों से लें
फल लग जाने पर जिनकी डालियां
स्वतः झुक जाया करती हैं.
प्रेरणा उन फूलों से लें
जो दूसरों के लिए ही
खिलते भी हैं और टूटते भी.
प्रेरणा ग्रहण करते-करते
प्रेरणा ग्राही का जीवन
प्रेरणादायी बन जाता है.