समाचार

हिंदी दिवस पर देशभर के विद्वान सम्मानित

आगरा। बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी (आगरा) द्वारा हिंदी दिवस के स्वर्णिम अवसर पर देशभर के हिंदी साधकों,  शिक्षाविदों, साहित्यकारों को “ काका कालेलकर महान हिंदी सेवक सम्मान -2023 ” प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

इसी कड़ी में फतेहाबाद (आगरा) उपजिलाधिकारी कार्यालय में पी.सी.एस. विजय शर्मा (उप जिलाधिकारी -फतेहाबाद) को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र / सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, सत् साहित्य आदि भेंट कर सम्मानित किया गया ।

 उपजिलाधिकारी विजय शर्मा ने बृजलोक अकादमी के क्रियाकलापों की भूरि-भूरि प्रशंसा की, साथ ही बृजलोक ट्रस्ट के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी दीं। उक्त सम्मान उन्हें संस्था अध्यक्ष – मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, भूरीसिंह (समाजसेवी), एडवोकेट अवधेश कुमार निषाद मझवार , एडवोकेट अरविंद आदि के  कर कमलों से प्रदान किया गया ।

बृजलोक अकादमी साहित्य, कला, संस्कृति, समाज सेवा, पर्यावरण, शिक्षा, अध्यात्म आदि क्षेत्रों में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीयस्तर पर सक्रिय संस्था है, जो नियमित तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्र उन्नति के सेवा कार्यों में अनवरत क्रियाशील है ।

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111