जिंदगी एक सीख है
हम लड़ते हैं
अपने आप से
हम लड़ते हैं
अपनों से, औरों से
कभी हार, कभी जीत
अनुभव के बल पर
जिंदगी एक तालीम है
अंतिम सांस तक
एक बोध है, एक अबोध है
कभी कल्पना के आलोक में
कभी यथार्थ के उज़ाले में
कभी निश्चित, कभी अनिश्चित
कभी खुशी, कभी गम
एक यात्रा है जिंदगी,
हम धोखा खाते हैं
अपने आप से
हम धोखा खाते हैं
अपनों से, औरों से
कभी चेत, कभी अचेत
जिंदगी का होता नहीं
कभी अंतिम फ़ैसला
लगता है हमें
कुछ बातें खट्टा, कुछ बातें मीठा
कुछ बातें कडुआ, कुछ बातें कसैला
हमारे कदम होते हैं
कभी धीरे से, कभी तेज से
कभी चुस्त, कभी नीरस
कभी मेल, कभी बेमेल
सीधी रेखा पर किसी का
हर कदम नहीं होता
लड़खड़ाते, लंगड़ाते
सबको पार, सबसे दूर.. दूर
जिंदगी एक सीख है।