कविता

जीवन की भूल

इधर पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान हुआ,नेताओं में खुशियां थींपर मेरा बुरा हाल हुआ।एक एक करके कई बड़े नेताओं का फोनपार्टी स्टार प्रचारक का आफर के साथ आयामैं हैरान परेशान हो गयाये सब क्या से क्या हो गया।अब इन सबको समझाना मुश्किल हो रहा थास्टार प्रचारक बनकर क्या झंडा हिलाना है।मैंने भी दिमाग चलायाएक को अपने जाल में फंसायाबड़े बुद्धिमान हो तो मुझे पार्टी का चेहरा बनाओकहीं से भी चुनाव लड़वाओमेहनत करोगे तो जीत ही जाऊंगा,मुख्यमंत्री बनाओगे तो दूसरी पार्टी के विधायकों को तोड़ लाऊंगा।पहले करोड़ों का खुला आफर दूंगाफेल हुआ तो धमकियां दूंगा,कुर्सी के लिए दो चार विकेट भी लेना पड़ा तो ले लूंगा, बिल्कुल नहीं शरमाऊँगापर मुख्यमंत्री तो मैं ही बनूंगा।मेरा आफर स्वीकार है तो हीजहां चाहोगे प्रचार करने जाऊंगापर वोट की गारंटी बिल्कुल नहीं दे पाऊंगा।स्वीकार है तो प्रेस कांफ्रेंस अभी बुलाओस्टार प्रचारक तो ठीक हैपर पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सार्वजनिक घोषणा कराओतो मैं भी आपको वचन देता हूंपार्टी की सरकार मैं बना कर दिखाऊंगाविधायक कम पड़े तो दूसरी पार्टियों काबिना शर्त समर्थन लेकर दिखाऊंगाजो नहीं माना उसकी दुखती रग दबाऊंगा,उसके पहले यदि आपने मेरा आफर नहीं स्वीकारा तो आपको भी अभी उदाहरण देकर समझाऊंगा।अब आपके लिए कठिन समय हैमुझे स्टार प्रचारक बनाने का ख़्वाब देखना हीआपके जीवन की बड़ी भूल है।

इधर पांच राज्यों में 

चुनावी तारीखों का एलान हुआ,

नेताओं में खुशियां थीं

पर मेरा बुरा हाल हुआ।

एक एक करके कई बड़े नेताओं का फोन

पार्टी स्टार प्रचारक का आफर के साथ आया

मैं हैरान परेशान हो गया

ये सब क्या से क्या हो गया।

अब इन सबको समझाना मुश्किल हो रहा था

स्टार प्रचारक बनकर क्या झंडा हिलाना है।

मैंने भी दिमाग चलाया

एक को अपने जाल में फंसाया

बड़े बुद्धिमान हो तो मुझे पार्टी का चेहरा बनाओ

कहीं से भी चुनाव लड़वाओ

मेहनत करोगे तो जीत ही जाऊंगा,

मुख्यमंत्री बनाओगे तो 

दूसरी पार्टी के विधायकों को तोड़ लाऊंगा।

पहले करोड़ों का खुला आफर दूंगा

फेल हुआ तो धमकियां दूंगा,

कुर्सी के लिए दो चार विकेट भी 

लेना पड़ा तो ले लूंगा, बिल्कुल नहीं शरमाऊँगा

पर मुख्यमंत्री तो मैं ही बनूंगा।

मेरा आफर स्वीकार है तो ही

जहां चाहोगे प्रचार करने जाऊंगा

पर वोट की गारंटी बिल्कुल नहीं दे पाऊंगा।

स्वीकार है तो प्रेस कांफ्रेंस अभी बुलाओ

स्टार प्रचारक तो ठीक है

पर  पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए 

मेरे नाम की सार्वजनिक घोषणा कराओ

तो मैं भी आपको वचन देता हूं

पार्टी की सरकार मैं बना कर दिखाऊंगा

विधायक कम पड़े तो दूसरी पार्टियों का

बिना शर्त समर्थन लेकर दिखाऊंगा

जो नहीं माना उसकी दुखती रग दबाऊंगा,

उसके पहले यदि आपने मेरा आफर नहीं स्वीकारा 

तो आपको भी अभी उदाहरण देकर समझाऊंगा।

अब आपके लिए कठिन समय है

मुझे स्टार प्रचारक बनाने का ख़्वाब देखना ही

आपके जीवन की बड़ी भूल है। 

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921