लघुकथा

वादा

पूरे 15 दिनों के बाद स्नेहा अस्पताल से रिलीव होकर आई, आते ही किचन और घर संभालने में लग गई. पंखे के परों के साथ उसका अतीत भी घूमने लगा.
आइ.सी.यू. में 12 दिन उसको जमीन पर पांव ही नहीं रखने दिया गया. वॉर्ड में शिफ्ट होने के लिए उसने जमीन पर पांव रखा, पर यह क्या! लड़खड़ा गई वह! अब घर में कैसे चलेगी! कैसे काम करेगी! उसे चिंता लग गई.
“चलना तो पड़ेगा ही!” उसने अपने आप से वादा किया.
उम्मीद का दामन थामे वह अस्पताल के दो कर्मचारियों की मदद से चलने का प्रयास करने लगी. प्रयास अभ्यास में बदल गया, अभ्यास विश्वास में और फिर विश्वास सफलता में.
खुद से किया गया वादा उसने पूरा कर लिया था.

— लीला तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244