कविता

भारत गौरव 

सदा सुरक्षित रहे हमारा ।

भारत राष्ट्र महान ।।

विश्व सभ्यता का गौरव है ।

भारतवर्ष महान ।।

क्रांति नायक अमर बलिदानी ।

शत्-शत् उन्हें नमन ।।

मेहनत से ही फल मिलता है ।

मेहनत करो जवान ।।

भारत का कण-कण हो विकसित ।

तब हो जन-जन का कल्याण।।

शिक्षा हो हर बच्चे को निःशुल्क ।

तब फैलेगा ज्ञान -विज्ञान ।।

— मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111