लघुकथा

अविस्मरणीय अनोखी भाई दूज

“दीदी, आज मेरे लिए क्या-क्या बनाया है?” सुबह-सुबह भाई का फोन आ गया.
“तुम्हारी पसंद के गुलाबजामुन और भाभी की पसंद के नारियल के लड्डू तो बनाए ही हैं, बाकी आके देखना भी और खाना भी!”
“आज तो हम नहीं ही आ पाएंगे!”
“क्यों क्या हो गया?”
“अरे भाई कुछ नहीं हुआ, आज आप लोगों को आना है गणेश जी के मंदिर में, दस बजे आ सकोगी क्या? अचानक वहां कुछ परिवारों के मिलन-समारोह का प्रोग्राम बन रहा है. और हां, गुलाबजामुन और लड्डू लाना मत भूलना. अच्छा रखता हूं” मुझे हां या ना कहने का मौका भी नहीं दिया उसने.
फिर क्या था! जल्दी-जल्दी तैयार होकर हम गणेश जी के मंदिर में पहुंच गए, वहां सात परिवारों की महफिल जमी हुई थी. चुटकुलों और ठहाकों से मंदिर की बगिया गूंज रही थी. फिर तो इतने भाई मिल गए टीका लगाने और मिठाई खाने-खिलाने को, कि वह अनोखी भाई दूज अविस्मरणीय हो गई.

— लीला तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244