वैश्विक मंत्रालय और शिष्यत्व संस्थान युगांडा ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को दी डॉक्टरेट उपाधि
पूर्वी अफ्रीका स्थित युगांडा गणराज्य के वैश्विक मंत्रालय और शिष्यत्व संस्थान ने कांगड़ा के युवा कवि तथा हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा को शिक्षा, शिक्षण,साहित्य,मानवाधिकार, मानवता के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया। उनको यह सम्मान संस्था के संस्थापक/चांसलर डॉ. बिशप लॉरेंस ओकविर तथा मैक्सिको की अंतर्राष्ट्रीय कंसोर्सियम संस्था के भारत निदेशक तथा एनसीडब्ल्यूडीसी के जनरल सेक्रेटरी,वर्ल्ड पैस डिप्लोमेटिक अम्बेसडर डॉ साधु राम ने वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया। राजीव डोगरा राजकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत है और इससे पहले भी उनको कई मानद उपाधियां मिल चुकी है। उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी और ऐसे ही अपने विद्यालय और अपने हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।
— डॉ. राजीव डोगरा