कविता

बाल बलिदान दिवस

गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके साहिबजादों के
बलिदानों की कथा का जन जन में प्रचार हो
जितना ज्यादा हो सके उसका विस्तार हो
हम आप सब इस महान बलिदान कथा से
देश दुनिया को अवगत कराने की जिम्मेदारी उठायें।
धर्म रक्षा की खातिर पूरे परिवार का देने वाले
श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के जीवन दर्शन से अवगत कराएं।
जिससे जन जन प्रेरणा ले सके,
इन बाल बलिदानियोंं की शहादत के प्रति
सबके शीष श्रद्धा भाव से झुक सके
और हम सबके मन में धर्म रक्षा का भाव जग सके।
और श्री गुरु गोविंद सिंह के जीवन से
हर कोई कुछ न कुछ तो अब भी प्रेरणा ले सके।
छब्बीस दिसंबर की तिथि को अब तो
भारत सरकार ने भी इतना मान सम्मान दे दिया
छब्बीस दिसंबर को बाल बलिदान दिवस मनाने का
गतवर्ष खुद मोदी जी ने ऐलान कर दिया,
भारत ही नहीं पूरे विश्व में बाल बलिदान दिवस
मनाया जाय हम सबको ये संकल्प लेना चाहिए
भारत सरकार के बाल बलिदान दिवस की
सार्वजनिक घोषणा का विश्व भर में
खूब प्रचार प्रसार होना चाहिए,
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी का इसमें
ईमानदारी से पूरा पूरा योगदान होना चाहिए
गुरु गोविंद सिंह जी और उनके बलिदानी सपूतों की
महान शहादत के प्रति हर प्राणी के मन में
अगाध श्रद्धा भाव होना चाहिए।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921