गीतिका/ग़ज़ल

ज़िंदगी के फलसफ़े को

ज़िंदगी के फलसफ़े को आजमाना चाहिये
सुख मिले या दुख हमें बस मुस्कराना चाहिये

हर तरफ़ खुशियाँ बरसती हों कहाँ तक लाज़मी
पास हों खुशियाँ अगर सब में लुताना चाहिये

दर्द पी कर जी रहेजो तड़फड़ाते भूमि पर
रिस रहे उन घाव पर मरहम लगाना चाहिये

है अगर इन्सानियत छलका मुहब्बत का घड़ा
प्यार से पलती हुयी नफ़रत मिटाना चाहिये

खो गये वो पल सुहाने जो जिये बचपन में थे
उन पलों की याद को बस गुनगुनाना चाहिये

नफ़रतो के कैकटस उगने लगे है हर तरफ़
भर मंजूषा प्यार की नफ़रत मिटाना चाहिये

— मंजूषा श्रीवास्तव ‘मृदुल’

*मंजूषा श्रीवास्तव

शिक्षा : एम. ए (हिन्दी) बी .एड पति : श्री लवलेश कुमार श्रीवास्तव साहित्यिक उपलब्धि : उड़ान (साझा संग्रह), संदल सुगंध (साझा काव्य संग्रह ), गज़ल गंगा (साझा संग्रह ) रेवान्त (त्रैमासिक पत्रिका) नवभारत टाइम्स , स्वतंत्र भारत , नवजीवन इत्यादि समाचार पत्रों में रचनाओं प्रकाशित पता : 12/75 इंदिरा नगर , लखनऊ (यू. पी ) पिन कोड - 226016