नन्हा टिंकू
नन्हा टिंकू गया बजार,
लेकर आया केले चार.
केला एक दिया मम्मी को,
केले रह गए बाकी तीन,
पूछा, “कौन बजाए बीन?”
केला एक दिया पापा को,
केले रह गए बाकी दो,
पूछा, “कौन रहा है रो?”
केला एक दिया पप्पू को,
केला रह गया बाकी एक,
पूछा, “कौन-कौन है नेक?”
केला खाया टिंकू ने भी,
सचमुच टिंकू बालक नेक,
उसको देंगे अच्छा केक.