तहसील फतेहाबाद में हिन्दी पखवाड़ा दिवस मनाया
आगरा| फतेहाबाद में अधिवक्ता परिषद् फतेहाबाद इकाई की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे अंतराष्ट्रीय हिन्दी भाषा अभियान के बैनर तले एक विचार गोष्ठी का अयोजन किया गया| जिसमें हिन्दी पखवाड़ा दिवस मनाया| मुख्य अतिथि बतौर ब्रज प्रांत की संयोजक श्रीमती अंजली वर्मा एडवोकेट तथा विशिष्ट संयोजक अतिथि श्रीमान सन्त कुमार एडवोकेट जी रहें|
श्रीमती अंजली वर्मा जी ने बताया कि जूनियर न्यायालयों से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक लंबे समय से भारतीय भाषा अभियान चलाया जा रहा है| जिसमें हमें अहम सफलता प्राप्त हुई हैं| इस अभियान के द्वारा देश भर के कार्यालयों में क्षेत्रीय भाषा एवम हिंदी भाषा पर कार्य किए जाएं| बैठक में बताया कि अभियान के माध्यम से सभी न्यायालयों में हिंदी में सभी मुकदमे दाखिल किए जावे तथा आदेश भी हिंदी में लिखा जाए जिससे सभी मुबाकिलो को मुकदमे में समझने में आसानी हो|
अधिवक्ता परिषद् इकाई के वरिष्ठ पधाधिकारी उप शासकीय अधिवक्ता व खण्ड कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीमान नागेन्द्र सिंह तोमर एडवोकेट जी ने बताया कि हम फतेहाबाद के सभी न्यायालयों में सिविल की रूलिंग 15 के अनुसार हिंदी में सभी मुकदमे दाखिल की अपील करते हैं तथा आदेश भी हिंदी में लिखा जाए ये सब कोशिश करते हैं जिससे सभी मुबाकिलो को मुकदमे में समझने में आसानी हो| तथा रिश्वतखोरी जैसी कुप्रथा को खत्म किया जा सके|
इस मौके पर अधिवक्ता परिषद् इकाई के अध्यक्ष एवम् बार एसोसिएशन फतेहाबाद के सचिव श्रीमान वीरेन्द्र सिंह तोमर एड० ,महामंत्री श्रीमान अवधेश सिंह वर्मा एड०, उपाध्यक्ष श्रीमान रवि शेखर सिंह एड०, मंत्री दीपक धाकरे एड०, मंत्री रामबाबू भदौरिया एड०, मंत्री अनिल शर्मा एड०, कोषाध्यक्ष श्रीमान वेदन श्रीवास्तव एड०, भूपेंद्र एड०, सहमंत्री नरेन्द्र धाकरे एड०, सहमंत्री प्रेमवीर एड०, सदस्य अशोक सिकरवार एड०, विनय भारद्वाज एड० आदि अधिवक्ता गण काफी मात्रा में उपस्थित होकर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया है इसके लिए मैं सभी अधिवक्तागणों को धन्यवाद प्रकट किया|
— अवधेश कुमार निषाद मझवार