कविता

गीत – मोहन प्यारे की खोज

मंदिर मस्जिद चर्च गुरूद्वारे
नदिया परबत जंगल सारे
ढूँढ ढूँढ़ थक हार गया मैं
कहीं मिले ना मोहन प्यारे |
तभी अचानक एक बूढ़े को
हाथ पकड़ पथ पार कराया |
सर्द रात में सड़क पे सोते
बच्चे को कम्बल ओढाया |
भूखे को खुद की रोटी दी
प्यासे को पानी पिलवाया |
एक अन्जान दुखी रोते को
सच्चे दिल से गले लगाया |
दिल को चैन सुकून मिला
जाने क्यूँ मेरा मन हरषाया
ताज्जुब था हर बार लगा ज्यों
साथ खड़ा हो कोई साया |
नन्हा बच्चा हँसा तो लगा
मुझे देख मोहन मुस्काया
फिर तो मैंने कदम कदम पर
देखी उसकी मोहक छाया ।
मात पिता के प्यार में देखा
फूलों के संसार में देखा
सूरज चाँद की किरणों में था
हरेक दिशा हर द्वार पे देखा ।
नदियों की कलकल में वो था
हर माँ के आँचल में वो था
कोई जगह मिली न खाली
हर घटना हर पल में वो था ।
कितने भरम पालकर मैंने
अपना कितना वक्त गंवाया
पंडित फादर और मौलवी
सबने मुझे पथ से भटकाया ।
आप भी मेरी बातें मानो
इस मुरख को ज्ञानी जानो
कण कण में बसता है मोहन
मिल जायेगा दिल में ठानो ।
— महेश शर्मा धार

महेश शर्मा

जन्म -----१ दिसम्बर १९५४ शिक्षा -----विज्ञान स्नातक एवं प्राकृतिक चिकित्सक रूचि ----लेखन पठान पाठन गायन पर्यटन कार्य परिमाण ---- लभग ४५ लघुकथाएं ६५ कहानियां २०० से अधिक गीत२०० के लगभग गज़लें कवितायेँ लगभग ५० एवं एनी विधाओं में भी प्रकाशन --- दो कहानी संग्रह १- हरिद्वार के हरी -२ – आखिर कब तक एक गीत संग्रह ,, मैं गीत किसी बंजारे का ,, दो उपन्यास १- एक सफ़र घर आँगन से कोठे तक २—अँधेरे से उजाले की और इनके अलावा विभिन्न पत्रिकाओं जैसे हंस , साहित्य अमृत , नया ज्ञानोदय , परिकथा , परिंदे वीणा , ककसाड , कथाबिम्ब , सोच विचार , मुक्तांचल , मधुरांचल , नूतन कहानियां , इन्द्रप्रस्थ भारती और एनी कई पत्रिकाओं में एक सौ पचास से अधिक रचनाएं प्रकाशित एक कहानी ,, गरम रोटी का श्री राम सभागार दिल्ली में रूबरू नाट्य संस्था द्वारा मंचन मंचन सम्मान --- म प्र . संस्कृति विभाग से साहित्य पुरस्कार , बनारस से सोच्विछार पत्रिका द्वारा ग्राम्य कहानी पुरस्कार , लघुकथा के लिए शब्द निष्ठा पुरस्कार ,श्री गोविन्द हिन्दी सेवा समिती द्वाराहिंदी भाषा रत्न पुरस्कार एवं एनी कई पुरस्कार सम्प्रति – सेवा निवृत बेंक अधिकारी , रोटरी क्लब अध्यक्ष रहते हुए सामाजिक योगदान , मंचीय काव्य पाठ एनी सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से सेवा कार्य संपर्क --- धार मध्यप्रदेश – मो न ९३४०१९८९७६ ऐ मेल –mahesh [email protected] वर्तमान निवास – अलीगंज बी सेक्टर बसंत पार्क लखनऊ पिन 226024