पिकनिक
“हद है यार… इतना गैर-जिम्मेदाराना बयान कोई जन-प्रतिनिधि दे सकता है क्या ? न जाने कैसे-कैसे लोग चुनाव जीत कर मंत्री बन जाते हैं ?” झुंझलाते हुए मिस्टर वर्मा ने कहा।
“आपने वोट दिया था इन्हें ?” मिस्टर जैन ने पूछा।
“कहाँ यार, हम कहाँ इस बेवकूफ नेता को वोट देते। आपको तो पता ही है कि चुनाव के दिन मतदान के लिए मिले छुट्टी का सदुपयोग करते हुए हमारे ऑफिस के चार-पाँच लोग मिलकर सपरिवार पिकनिक पर चले गए थे।” मिस्टर वर्मा ने कहा।
“तभी… ऐसे बेवकूफ नेता चुनकर संसद तक पहुँच जाते हैं। जब तक आपके जैसे प्रबुद्ध लोग मतदान के लिए मिले छुट्टी का सदुपयोग पिकनिक मनाने में करते रहेंगे, तब तक ऐसा तो होता ही रहेगा। आपने एक दिन पिकनिक मनाया, अब इन्हें पाँच साल तक पिकनिक मनाने दीजिए, क्योंकि अब आप अपना सिर धुनने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।” मिस्टर जैन ने कहा।
_डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़