कविता

मैंने भी भगवान देखा (पापा)

अपने हर गम को छुपाने वाला इंसान देखा,
हर मौसम में हार ना मानने वाला परवान देखा,
मुसीबतों में कभी ना झुकने वाला आसमान देखा,
हमेशा धैर्य को धारण करने वाला

अपरिमेय सागर समान देखा,
मुझे सदैव समस्याओं से लड़ने की सीख देने वाला

भगवान समान अचान देखा,
मैंने भी भगवान देखा।।

— ख्यालती टंडन

ख्यालती टंडन

उम्र - 21 वर्ष कक्षा - बी ए तृतीय वर्ष पिता का नाम - श्री हरिचरण टंडन माता का नाम - श्रीमति सफुरा टंडन मो नं - 8871443767 पूरा पता - पन्ना नगर जरहाभाठा बिलासपुर (छ.ग.)

Leave a Reply