बाल कविता

तिरंगा

तिरंगा मेरे, देश की शान है
यह हम  सबकी पहचान है
इससे ही मिलता सम्मान है
इस पर हमको अभिमान है।

इसकी गाथा बड़ी महान है
इसी में त्याग व बलिदान है
जिसका करते हम ध्यान हैं
कहवाता  यही  राष्ट्रगान है।

देशभक्ति का कराता ज्ञान है
मिट्टी माता है कराता भान है
जगाता मन में स्वाभिमान है
यही तो मेरे, देश की जान है।

— अशोक पटेल “आशु”

*अशोक पटेल 'आशु'

व्याख्याता-हिंदी मेघा धमतरी (छ ग) M-9827874578