गुंजन का जन्मदिन
आज गुंजन का जन्मदिन
धूमधाम से मनाए हैं,
गुब्बारे फोड़े, नाचे खूब,
खुश हो आशीर्वाद
देने वाले थे बच्चे बहुत,
केक उसने काटा है,
सब बच्चों में बांटा है,
सब मिल खाये हैं मिक्चर मिठाई,
आयी आयी आयी शुभ घड़ी आयी,
एक कमरे को सबने
मिल जुल सजाये है,
आज गुंजन का जन्मदिन
धूमधाम से मनाए हैं,
गिफ्ट नहीं दिया किसी ने
पर प्यार सबने दिया,
भरपूर प्यार लुटाते हुए
बलाएं सबने लिया,
माना विद्यालय के सारे बच्चे नादान थे,
पर सबके चेहरे में खुशी और मुस्कान थे,
हैप्पी बर्थडे टू यू गीत
सबने जोर शोर से गाये हैं,
आज गुंजन का जन्मदिन
धूमधाम से मनाए हैं,
धूमधाम से मनाए हैं।
— राजेन्द्र लाहिरी